स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के दौरान चलाया गंदगी मुक्त भारत अभियान

संवाद सूत्र कुलां भूना के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रवि कुमार की अध्यक्षता में शुक्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 07:52 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 07:52 AM (IST)
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के दौरान चलाया गंदगी मुक्त भारत अभियान
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के दौरान चलाया गंदगी मुक्त भारत अभियान

संवाद सूत्र, कुलां :

भूना के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रवि कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत भूना खंड के विभिन्न गांवों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस दौरान खंड के गांव कानीखेड़ी, रहनखेड़ी, टिब्बी व डूल्ट आदि में सभी सार्वजनिक स्थानों स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी केंद्र, राजकीय स्कूल आदि जगहों पर कोरोना महामारी को देखते हुए सैनिटाइजर किया गया। इस मौके पर खंड समन्वयक सज्जाद अली खान ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए सिगल यूज प्लास्टिक पॉलिथीन प्रयोग न करने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने ओडीएफ प्लस अभियान को लेकर भी ग्रामीणों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी अथवा लोगों से आह्वान किया कि जिस तरह गांव को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए सभी ने सहयोग दिया है, उसी तरह अब ओडीएफ प्लस में लोग अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि इस दौरान गांव के हर क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा जो अभियान चलाया जा रहा है। इसमें लोगों की अहम भागीदारी होना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि लोगों को प्लास्टिक पॉलीथिन से होने वाले नुकसान के बारे में लगातार जागरूक अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी अभियान को जारी रखते हुए अब सरकार व प्रशासन द्वारा 8 से 15 अगस्त तक गंदगी मुक्त भारत अभियान का आगाज किया गया है। जिसमें सबको अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है। इस दौरान खंड समन्वयक सज्जाद अली खान ने लोगों को कारोना महामारी से बचने के लिए विभिन्न उपाय बताएं व लोगों को शारीरिक दूरी मास्क का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत टिब्बी की सरपंच इंद्रा रानी, सरपंच प्रतिनिधी विनोद कुमार, मेरा गांव मेरा देश युवा संगठन टिब्बी के सहयोगी व ग्राम सचिव रामनाथ सिंह, कानी खेड़ी गांव की सरपंच गीता रानी, सफाई कर्मचारी कृष्ण कुमार, सुभाष सिंह, सीताराम व आंगनबाड़ी केंद्र कार्यकर्ता सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी