लॉकडाउन की वजह से करीब नौ लाख क्विंटल कम आया गेहूं

जागरण संवाददाता फतेहाबाद जिले में इस बार अभी 9 लाख क्विंटल गेहूं कम पहुंचा है। मार्केट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 07:32 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 07:32 AM (IST)
लॉकडाउन की वजह से करीब नौ लाख क्विंटल कम आया गेहूं
लॉकडाउन की वजह से करीब नौ लाख क्विंटल कम आया गेहूं

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : जिले में इस बार अभी 9 लाख क्विंटल गेहूं कम पहुंचा है। मार्केट कमेटी के अधिकारी इसकी वजह पंजाब से गेहूं न आना बता रहे है। इससे आढ़तियों के साथ मार्केट कमेटी के राजस्व पर भी असर पड़ा। पंजाब के साथ लगती अनाज मंडियों सबसे अधिक प्रभाव पड़ा है। जाखल अनाज मंडी में 28 फीसद तक कम गेहूं कम पहुंचा तो टोहाना 15 तो रतिया 14 फीसद गेहूं मंडियों में नहीं पहुंचा। इन मंडियों में बहुत अधिक मात्रा में पंजाब के किसान गेहूं लेकर आते थे। कई पंजाब के किसानों की आढ़त भी इन मंडियों में है। उसके बाद भी किसान गेहूं नहीं बेच पाए। हालांकि बाद में दो तीन किसानों को छूट भी दी गई, लेकिन इस दौरान तक अधिकांश पंजाब के किसान वहां पर गेहूं बेच दिया था।

वहीं अनेक किसान संगठनों का कहना हैं कि जिन मंडियों में गेहूं की आवक कम है, वहां पर गेहूं का उत्पादन कम हुआ। टोहाना, जाखल, धारसूल व रतिया सौत्र बेल्ट है। इस क्षेत्र में अधिक बारिश होने से गेहूं की फसल खराब हो गई थी। ऐसे में उत्पादन भी कम हुआ। हालांकि गेहूं के उत्पादन की रिपोर्ट कृषि विभाग की क्रॉप कटिग अनुभव के आधार पर तय होगी। जो अभी तक विभाग के अधिकारियों ने सार्वजनिक नहीं की है।

----------------------- पहले सरकार की नीतियों की वजह से अनाज मंडियों में गेहूं कम आया। इसके बाद सरकार ने पंजाब से आने वाली गेहूं पर रोक लगा दी। इसका असर अनाज मंडी में आने वाली गेहूं पर पड़ा। अनाज मंडियों में गेहूं कम आने के कारण मार्केट कमेटी को फीस कम मिली है, वहीं आढ़तियों की आय पर भी असर पड़ा है। यह सब सरकार की गलत नीतियों की वजह से हुआ है।

- रमेश तनेजा, सचिव, व्यापार मंडल एसोसिएशन।

--------------------- जिन किसानों ने अपनी गेहूं की फसल का पंजीकरण करवाया था। वे किसान अब तक मंडी में अपनी गेहूं नहीं बेच पाए। उनको आगामी 6 जून तक समय दिया जा रहा है। इसके लिए सभी वंचित किसानों को फोन किया जा रहा है। उसके बाद भी किसान अपनी गेहूं लेकर नहीं आए तो बाद में सरकारी खरीद नहीं होगी। ऐसे में मेरा किसानों से आग्रह है कि जल्द से जल्द गेहूं की फसल मंडी में लेकर आए।

- संजीव सचदेवा, सचिव, मार्केट कमेटी फतेहाबाद।

------------------------

जिले में सात मंडियों का गेहूं आवक का आंकड़ा

जिले में गेहूं की खरीद साथ मंडियों में हुई। इन मंडियों के अधीन 263 से अधीन खरीद केंद्र भी बनवाए हुए थे। इनमें 31 मई तक इस प्रकार से आवक हुई।

अनाज मंडी अब तक गेहूं की आवक गत वर्ष आवक

फतेहाबाद 1762805 1921270

भट्टूमंडी 563768 504421

भूना 1039558 1113280

रतिया 1902724 2193688

टोहाना 972621 1127232

जाखल 415879 580765

धारसूल 376327 410028

कुल 7100223 8013684

यह आवक क्विंटल में है।

chat bot
आपका साथी