पार्किग के नाम पर वसूली के खिलाफ दिया ज्ञापन

टोहाना पार्किंग शुल्क के नाम से विभिन्न सरकारी कार्यालयों में वसूली जाने वाली एं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 04:00 AM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 04:00 AM (IST)
पार्किग के नाम पर वसूली के खिलाफ दिया ज्ञापन
पार्किग के नाम पर वसूली के खिलाफ दिया ज्ञापन

संवाद सूत्र, टोहाना : पार्किंग शुल्क के नाम से विभिन्न सरकारी कार्यालयों में वसूली जाने वाली एंट्री फीस लेने के विरोध में शहर के विभिन्न संगठनों ने इसका विरोध करते हुए तहसीलदार को एक मांगपत्र सौंपा। वहीं सोमवार को लघु सचिवालय में होने वाली इस नीलामी को रुकवाने का काम किया। सामाजिक संगठनों में बार एसोसिएशन, हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल, हरियाणा व्यापार मंडल, जनप्रतिनिधि, सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन, प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन सहित कई प्रतिनिधि शामिल हुए। उनका कहना है कि पार्किंग स्थल सभी सरकारी कार्यालय में निशुल्क होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां पर आम व्यक्ति अपने जरूरत के कार्य के लिए आता है। ऐसे में वाहनों का प्रवेश शुल्क नहीं होना चाहिये। जबकि जिला मुख्यालय पर भी पार्किंग शुल्क नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इसे खत्म नहीं किया गया तो उन्हें आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। सोमवार को संगठनों के प्रतिनिधियों ने एसडीएम उपलब्ध ना होने पर नारेबाजी की। लेकिन बाद में तहसीलदार प्रकाश चंद ने उनकी समस्या सुनी। वहीं पार्किंग नीलामी को स्थगित कर दिया गया। गौरतलब है कि लघु सचिवालय व नागरिक अस्पताल में प्रत्येक व्यक्ति को अंदर प्रवेश करने पर दस रुपये भुगतने पड़ते है जबकि नागरिक अस्पताल में ओपीडी शुल्क पांच रुपये है।

..........

बार एसोसिशन करेगा विरोध :

बार एसोसिएशन के प्रधान रजनीश जैन का कहना है कि लघु सचिवालय व नागरिक अस्पताल में पार्किंग शुल्क के नाम से आमजन को बिना इंट्री शुल्क लिये प्रवेश नहीं करने दिया जाता। जोकि सरासर गलत हैं। उन्होंने बताया कि यदि एक व्यक्ति को चार-पांच बार काम के लिए आना पड़े तो उसे उतनी बार 10-10 रुपये भुगतने पड़ते है लेकिन फतेहाबाद में ऐसा कोई शुल्क नहीं है। प्रशासन को तुरंत प्रभाव से इसे खत्म करना चाहिये।

chat bot
आपका साथी