शीतला मंदिर में भजनों पर झूमे श्रद्धालु

संवाद सहयोगी टोहाना चंडीगढ़ रोड स्थित माता वाली जोहड़ी के समीप स्थित माता शीतला मंदिर म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 07:45 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 07:45 AM (IST)
शीतला मंदिर में भजनों पर झूमे श्रद्धालु
शीतला मंदिर में भजनों पर झूमे श्रद्धालु

संवाद सहयोगी, टोहाना : चंडीगढ़ रोड स्थित माता वाली जोहड़ी के समीप स्थित माता शीतला मंदिर में मृर्ति स्थापना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सैनी श्रीराम नाटक क्लब की ओर से विशाल जागरण का आयोजन किया गया। नप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रविद्र मैहता ने ज्योत प्रज्वलन किया। जबकि कलश पूजन की रस्म पार्षद संजय रेवड़ी ने तथा गणेश पूजन की रस्म जाखल से पहुंचे विजय गर्ग ने एवं झंडा रस्म बीरू सैनी ने अदा की। इससे पूर्व कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर माता शीतला देवी मंदिर में स्थापित किये।

कलश यात्रा का शुभारंभ सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के युवा विग के प्रदेशाध्यक्ष आशीष परुथी ने किया। इस अवसर पर उनके साथ लवली मेहता, काला पहलवान, लालू सैनी आदि उपस्थित थे। तदुपरांत मंदिर में माता शीतला, माता महाकाली व माता भुवने‌र्श्वरी देवी की प्रतिमा 11 पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ स्थापित करवाई गई। इस अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन भी किया गया। जिसमें मुख्य रूप से एफ सीआइ के प्रबंधक अनिल चौधरी, पूर्व प्रबंधक राजमल सिंह व भीरा राम सैनी, पार्षद प्रतिनिधि जगमेल कटारिया आदि उपस्थित थे। मंच संचालन की भूमिका बलदेव सैनी ने अदा की।

जागरण मे पहुंचे कलाकार राजबीर फौजी ने हरियाणवी भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके द्वारा प्रस्तुत भजन म्हारी ए गली मैं आइयो मां, पर उपस्थित श्रद्धालु झूमने लग गये। वही तू राजा की राज दुलारी, मैं निपट लंगोटे आला सूं भजन की प्रस्तुति की। जबकि बाल गायिका शालू कुकड़ेजा व सतपाल चांदना ने हिदी, पंजाबी व हरियाणवी भाषा में भजन प्रस्तुत कर माता रानी का गुणगान किया। इस अवसर पर झांकी कलाकारों ने सुंदर-सुंदर झांकिया प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मन मोहा।

अतिथियों का मंदिर प्रधान सतीश सैनी व कार्यकारिणी सदस्य बलवान सिंह, संजय सैनी, विक्की सैनी, सतबीर सैनी, विवेक कुमार, बंसी सैनी, धर्मपाल सैनी, बाबू राम ने स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी