वर्ष 2021-22 में 15 करोड़ रुपये से होंगे विकास कार्य, बजट बैठक में लगी मुहर

नगर परिषद की वर्ष 2021-22 की बजट बैठक व सामान्य बैठक एक साथ शुक्रवार को नगर परिषद के नये हॉल में नप चेयरमैन कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें लगभग 15 करोड़ रुपये के विकास कार्यों पर भी मुहर लगी। विपक्षी दलों के पार्षदों द्वारा किसान आंदोलन के मुद्दे पर निदा प्रस्ताव व मृतक किसानों के प्रति मौन धारण करने के मुद्दे के विरोध में भाजपा समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। बैठक में कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कार्यकारी अभियंता सतीश गर्ग एमई रमनदीप कनिष्ठ अभियंता मनोज कुमार सहित नप कर्मचारी उपस्थित थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 07:00 AM (IST)
वर्ष 2021-22 में 15 करोड़ रुपये से होंगे विकास कार्य, बजट बैठक में लगी मुहर
वर्ष 2021-22 में 15 करोड़ रुपये से होंगे विकास कार्य, बजट बैठक में लगी मुहर

संवाद सहयोगी, टोहाना:

नगर परिषद की वर्ष 2021-22 की बजट बैठक व सामान्य बैठक एक साथ शुक्रवार को नगर परिषद के नये हॉल में नप चेयरमैन कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें लगभग 15 करोड़ रुपये के विकास कार्यों पर भी मुहर लगी। विपक्षी दलों के पार्षदों द्वारा किसान आंदोलन के मुद्दे पर निदा प्रस्ताव व मृतक किसानों के प्रति मौन धारण करने के मुद्दे के विरोध में भाजपा समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। बैठक में कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, कार्यकारी अभियंता सतीश गर्ग, एमई रमनदीप, कनिष्ठ अभियंता मनोज कुमार सहित नप कर्मचारी उपस्थित थे।

शुक्रवार को सुबह लगभग साढे़ 11 बजे शुरु हुई बैठक में बजट बारे चर्चा हुई तथा उपस्थित पार्षदों के समक्ष लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। जिसमें आगामी वित्त वर्ष 2021-22 में नगर परिषद की ओर से 16 करोड़ 4 लाख 60 हजार रुपये की अनुमानित आय तथा 12 करोड़ 58 लाख रुपये के खर्चे होने का अनुमान लगाया गया। नगर परिषद के पास पिछले वर्ष का बकाया 5 करोड़ 56 लाख 52 हजार 939 रुपये तथा 31 मार्च 2022 तक 3 करोड़ 46 लाख 60 हजार रुपये बकाया आने के बाद 9 करोड़ 3 लाख 12 हजार 939 रुपये बना।

-----------------------------

शहर के विकास कार्यो पर होंगे लगभग 15 करोड़ रुपये खर्च

नप चेयरमैन कुलदीप सिंह ने बैठक के उपरांत बताया कि आगामी वर्ष 2021-22 में शहर के विकास कार्यों पर लगभग 15 करोड़ रुपये खर्च किये जाने की संभावना है। जिसमें शहर के विभिन्न वार्डों की गलियों को पक्का करना, धर्मशाला, पार्क, चौक आदि का सुंदरीकरण सहित अनेक कार्य किये जाएंगे।

आम बैठक में आये प्रस्तावों में चंडीगढ़ रोड पर न्यू गुप्ता कालोनी के पास बाबा बंदा सिंह बहादुर के नाम से एक चौक तैयार किया जाएगा। वहीं पार्षद रिकू गर्ग द्वारा रखी गई मांग को भी स्वीकार किया गया, जिसमें रेलवे रोड पर राय बहादुर कंवर सैन गुप्ता चौक का सुंदरीकरण करने तथा वहां एक स्वागत द्वार लगाने की मांग की गई थी। वहीं सैनी चौक का नवीनीकरण करने के प्रस्ताव पर भी पार्षदों ने सहमति जताई। वहीं माता वाली बस्ती में माता शीतला देवी मंदिर के पास एक भव्य स्वागत द्वार भी बनाया जाएगा।

---------------------------

नेहरू मार्केट स्थित प्राथमिक पाठशाला को नगर परिषद बनाएगी मल्टीपर्पस कॉम्प्लेक्स व पार्किग

नेहरू मार्केट स्थित पार्क स्कूल अथवा प्राथमिक पाठशाला को खत्म कर वहां पार्किंग व मल्टीपर्पज कॉम्प्लेक्स बनाएगी। जबकि उसके सामने खाली पड़ी पुराना अस्पताल की भूमि को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के साथ जोड़कर उसका विस्तार किया जाएगा।

--------------------------

नप बैठक में किसानों का मुद्दा बना हंगामे का कारण-

बैठक में पार्षद राजपाल सैनी की मौसी के निधन व वीर जवानों की शहादत पर श्रद्धांजलि दी गई। जब पार्षद सुनीता गर्ग ने किसानों के मुद्दे को लेकर बैठक में निदा प्रस्ताव डालने तथा आंदोलन के चलते मृतक किसानों के प्रति श्रद्धांजलि देने की बात उठाई तो बैठक में हंगामा शुरू हो गया। जिस पर मनोनीत पार्षद वेद जांगड़ा, तिलक भाटिया तथा संजय रेवड़ी ने इसका डटकर विरोध किया और कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति ना की जाए। जबकि विपक्षी पार्टी के पार्षदों राजपाल सैनी, रामकुमार सैनी, सुनीता गर्ग, नीलम सेठी, राजू ठकराल आदि ने खड़े होकर दो मिनट का मौन धारण करने की बात कही, लेकिन सत्ताधारी पार्टी के पार्षद हंगामा करते रहे।

------------------------------

विधायक व सांसद के आगमन की सूचना पर किसान संगठनों ने भी नप में किया प्रदर्शन

उधर संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों को सूचना मिली कि शुक्रवार को सुबह 11 बजे नगर परिषद में बजट बैठक में विधायक देवेंद्र बबली व सांसद सुनीता दुग्गल शामिल हो सकती है। जिसको लेकर किसान संगठन के सदस्य जिसमें मंदीप सिंह बीघड़, रणजीत ढिल्लो, रमेश डांगरा, अवतार सिद्धू, सुखविद्र गिल, मांगे राम नंबरदार, हरिद्र सिंह आदि शामिल थे, वे सुबह लगभग साढे 10 बजे ही नगर परिषद कार्यालय में काले झंडे लेकर जमा हो गये। जब बैठक शुरु हुई तो किसान नप कार्यालय के मुख्य द्वार पर खड़े होकर विधायक व सांसद के विरुद्ध नारेबाजी करते रहे। लेकिन बैठक में ना विधायक आए और ना सांसद आई, जिसके चलते किसान वापस लौट गए।

chat bot
आपका साथी