जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उपायुक्त ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, ली परेड की सलामी

जागरण संवाददाता फतेहाबाद स्थानीय पुलिस लाइन के प्रांगण में जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह ध

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 07:27 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 07:27 AM (IST)
जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उपायुक्त ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, ली परेड की सलामी
जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उपायुक्त ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, ली परेड की सलामी

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : स्थानीय पुलिस लाइन के प्रांगण में जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में फतेहाबाद के उपायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने बतौर मुख्यातिथि ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। परेड का नेतृत्व डीएसपी दलजीत सिंह बेनीवाल ने किया। इससे पहले मुख्यातिथि ने लघु सचिवालय के समीप शहीदी स्मारक पर शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्पार्पण कर उन्हें नमन किया। संविधान सभा के सदस्यों ने लगभग 3 वर्षो की कड़ी मेहनत के बाद यह संविधान तैयार किया।

इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में डीएवी पब्लिक स्कूल ने प्रथम, स्कॉलर कॉन्वेंट स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। डंबल, लेजियम और योगा सूर्य नमस्कार को संयुक्त रूप से पुरस्कार दिया गया। परेड में महिला पुलिस की टुकड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि पुलिस पुरूष वर्ग ने द्वितीय, एनसीसी बालिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा होमगार्ड की टुकड़ी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। उपायुक्त ने कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों, कारगिल शहीद के आश्रितों, गणमान्य व्यक्तियों तथा अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया। जिला की प्रथम महिला एवं उपायुक्त की धर्मपत्नी संतोष देवी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, एडीसी समवर्तक सिंह, एसडीएम कुलभूषण बंसल, सीटीएम अंकिता वर्मा, जीएम रोडवेज कृष्ण कुमार, सीएमजीजीए ज्योति यादव, नप चैयरमेन दर्शन नागपाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी