उपायुक्त ने शहर में चल रहे विकास कार्यो का लिया जायजा

-फतेहाबाद के उपायुक्त ने बैठक लेकर अधिकारियों से उपमंडल स्तर पर चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने शहर में विकास कार्यो का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 09:00 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 09:00 AM (IST)
उपायुक्त ने शहर में चल रहे विकास कार्यो का लिया जायजा
उपायुक्त ने शहर में चल रहे विकास कार्यो का लिया जायजा

- उपायुक्त ने बैठक लेकर अधिकारियों से ली उपमंडल स्तर पर चल रहे विकास कार्यों की जानकारी

- रतिया शहर के अनेक क्षेत्रों का दौरा कर समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश

संवाद सूत्र, रतिया : उपायुक्त महावीर कौशिक ने रतिया के रेस्ट हाउस में अधिकारियों की बैठक लेकर सरकार की विभिन्न योजनाओं व विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने उपमंडल स्तर पर चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी ली और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर समय पर पूर्ण करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा उपायुक्त महावीर कौशिक ने रतिया क्षेत्र का दौरा करते हुए शहर की समस्याओं को दूर करने के लिए भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक से पहले उपायुक्त ने रतिया शहर के अनेक स्थानों का निरीक्षण किया और समस्याओं का समाधान करने के लिए निर्देश दिए। उपायुक्त ने फूड एंड सप्लाई कार्यालय, गोदामों, घग्घर नदी व पुलों का भी निरीक्षण किया जानकारी ली। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं का योग्य नागरिकों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो, इसके लिए किसी भी कार्य को पेंडिग ना रखें। अधिकारी समय रहते सरकार द्वारा लोगों को दी जा रही विभिन्न सेवाओं व सुविधाओं को पूरा करें। उपायुक्त ने अधिकारियों को प्रापर्टी आईडी से संबंधित समस्याओं का समाधान करने व स्वामित्व योजना के तहत लोगों को लाभ देने के निर्देश दिए। बारिश से होने वाले जलभराव व बिजली समस्याओं को दूर करने को कहा। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग सीवरेज व नालों की अच्छी तरह से साफ-सफाई के साथ जरूरी उपकरणों का प्रबंध करें। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने कार्यालय में सभी अधिकारी व कर्मचारी मास्क जरूर लगाएं। बगैर मास्क के चालान किया जाएं और पब्लिक डिलिग में मास्क लगाकर ही आएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बिना फेस मास्क के वाहन चलाने वालों का चालान करने को कहा। उन्होंने गांवों में खेलों व सड़कों से संबंधित समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। रतिया भूना रोड पर बने हुए पुल को सही दिशा में करने में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने रतिया शहर के अनेक स्थानों का निरीक्षण किया इस मौके पर रतिया उपमंडलाधीश भारत भूषण कौशिक, डीएफएससी विनीत जैन, हैफेड डीएम सुरेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार भजनदास, एसएचओ जयभगवान, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी संदीप भारद्वाज, एसएमओ भरत सिंह, नगरपालिका सचिव पंकज गुर्जर, मार्केट कमेटी सचिव यशपाल मैहता, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता आदर्श सिगंला, एमई सुमेर सिंह, कानूनगो गुरमेल सिंह, एसडीओ आंचल जैन, कुलदीप सिंह, मेहर सिंह, शिव दयाल, कुलदीप सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।

chat bot
आपका साथी