बाल भवन में जिला स्तरीय पारितोषिक वितरण कार्यक्रम में उपायुक्त ने किया बच्चों को सम्मानित

जागरण संवाददाता फतेहाबाद बच्चे देश के कर्णधार एवं राष्ट्र निर्माता है इसलिए अभिभावक व

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 07:08 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 07:08 AM (IST)
बाल भवन में जिला स्तरीय पारितोषिक वितरण कार्यक्रम में उपायुक्त ने किया बच्चों को सम्मानित
बाल भवन में जिला स्तरीय पारितोषिक वितरण कार्यक्रम में उपायुक्त ने किया बच्चों को सम्मानित

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

बच्चे देश के कर्णधार एवं राष्ट्र निर्माता है, इसलिए अभिभावक व शिक्षक बच्चों को बेहतर शिक्षा-दीक्षा व संस्कार दें। यह बात उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने स्थानीय बाल भवन के प्रांगण में जिला स्तरीय पारितोषिक वितरण में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए बच्चों को सम्मानित करते हुए कहीं। उपायुक्त ने इस मौके पर बाल भवन प्रांगण में कॉमन सर्विस सेंटर का भी शुभारंभ किया। वहीं, ई-बाल पुस्तकालय का निरीक्षण कर की गई व्यवस्था का भी जायजा लिया।

जिलास्तरीय कार्यक्रम में उपायुक्त ने 3 से 6 वर्ष तक की बच्चियों के साथ केक काटकर उनका जन्मदिवस मनाया। कार्यक्रम के दौरान बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित करवाई गई विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में श्रद्धा-सुमन अर्पित किए और सर छोटू राम के जन्मदिवस की नागरिकों को बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान बाल भवन द्वारा आयोजित करवाई गई ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के जिला स्तर पर विजेता 97 बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। इन प्रतियोगिताओं में लगभग 1000 बच्चों ने ऑनलाइन भाग लिया था। जिला बाल कल्याण अधिकारी जगदीश खटाणा का कहा कि 10 अक्टूबर से 10 नवंबर तक बाल भवन द्वारा ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई, जिसमें 29 हजार 300 बच्चों ने भाग लिया। प्रदेश भर में जिला फतेहाबाद पांचवें स्थान पर रहा। पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। बच्चों ने कोरोना संक्रमण से बचाव व स्वच्छ भारत मिशन पर स्वच्छता का संदेश दिया। राज्य स्तरीय जयहिद प्रतियोगिता में जिला के तीन विजेता बच्चों पार्थ अग्रवाल, सेजल रानी तथा अर्नब को उपायुक्त ने एक-एक हजार रुपये की राशि देकर सम्मानित किया। इन बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर जिला का नाम रोशन किया।

कार्यक्रम में रोडवेज के जीएम कृष्ण कुमार, सचिव रेडक्रॉस नरेश झांझड़ा, रामराज मेहता, पीओ आइसीडीएस राजबाला, जय सिघल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में बच्चे व उनके अभिभावक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी