उपायुक्त ने सुनीं नागरिकों की समस्याएं

जागरण संवाददाता फतेहाबाद उपायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने वीरवार को उपायुक्त काया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Aug 2020 08:47 AM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2020 08:47 AM (IST)
उपायुक्त ने सुनीं नागरिकों की समस्याएं
उपायुक्त ने सुनीं नागरिकों की समस्याएं

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

उपायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने वीरवार को उपायुक्त कार्यालय में नागरिकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और अधिकांश समस्याओं का मौके पर निपटारा किया। अधिकतर समस्याएं कृषि, सिचाई, पुलिस विभाग, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा इत्यादि विभागों से संबंधित रही। उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए निर्देश दिए।

उपायुक्त ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय व सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि बहुत ज्यादा जरूरी कार्य होने पर ही नागरिक घरों से बाहर निकलें और मास्क का प्रयोग अवश्य करें। नागरिक जिला में किसी भी स्थान पर भीड़ ना करें। शारीरिक दूरी यानी 6 फीट (दो गज की दूरी) का पालन भी अवश्य करें। उन्होंने कहा कि नागरिक अपने एंड्रायड फोन में आरोग्य सेतू एप्प डाउनलोड करना सुनिश्चित करें, ताकि कोरोना संक्रमण की जानकारी मिल सके। उपायुक्त बांगड़ ने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं तथा दी जा रही विभिन्न सेवाओं का लाभ पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को मिलें, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा अथक प्रयास किए जा रहे हैं। नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि नागरिक संबंधित विभागों से संपर्क कर लागू की गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।

उपायुक्त ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपना परिवार पहचान पत्र अवश्य बनवाएं। इसके अलावा जिन नागरिकों ने अपना परिवार पहचान पत्र बनवा रखा है और उसमें किसी प्रकार की त्रुटि है तो वे सरकारी स्कूलों में आयोजित किए जा रहे शिविर के दौरान अपडेट करवा सकते हैं। इस अवसर पर नगराधीश अनुभव मेहता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी