उपायुक्त ने पानी निकासी के उचित प्रबंध के दिए निर्देश

उपायुक्त महावीर कौशिक ने उपायुक्त कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने पानी निकासी के उचित प्रबंध करने के लिए दिशा निर्देश दिए। उन्होंने शहर में बरसाती पानी के निकासी व सीवरेज व्यवस्था को दुरूस्त रखने के संबंध में अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 09:28 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 09:28 PM (IST)
उपायुक्त ने पानी निकासी के उचित प्रबंध के दिए निर्देश
उपायुक्त ने पानी निकासी के उचित प्रबंध के दिए निर्देश

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : उपायुक्त महावीर कौशिक ने उपायुक्त कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने पानी निकासी के उचित प्रबंध करने के लिए दिशा निर्देश दिए। उन्होंने शहर में बरसाती पानी के निकासी व सीवरेज व्यवस्था को दुरूस्त रखने के संबंध में अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जलभराव व बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों से कहा कि शहर में किसी स्थान पर पानी इकट्ठा न हो, इसके उचित प्रबंध किए जाए। उपायुक्त ने यह भी कहा कि अगर ज्यादा बरसात से शहरी क्षेत्र में पानी इकट्ठा होता है तो संबंधित विभाग तुरंत उस पर एक्शन लेते हुए पानी निकासी के प्रबंध सुनिश्चित करें, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाया जाए। इस कार्य में नागरिकों को भी अपेक्षित सहयोग लिया जाए। उन्होंने जवाहर चौक, चिल्ली झील, तुलसीदास चौक, रतिया रोड स्थित पुलिस चौकी, एसबीआई रोड, डीएसपी रोड, धर्मशाला रोड आदि क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए नगर निकाय व जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी समय-समय पर दौरा भी करें। उन्होंने कहा कि चिल्ली झील से रतिया रोड स्थित रंगोई नाला में पानी निकासी के लिए जो पाइपलाइन बिछाने का कार्य का चल रहा है, उसमें तेजी लाई जाए। उपायुक्त ने संबंधित एसडीएम को निर्देश दिए कि वे जिला के किसी गांव, कस्बा आदि में आबादी वाले क्षेत्रों में अधिक बरसात से पानी इकट्ठा होता है तो तुरंत प्रभाव से उसकी निकासी करें। भविष्य में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध करें। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुलभूषण बंसल, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता तरुण गर्ग आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी