डिप्टी सिविल सर्जन ने नागरिक अस्पताल का किया निरीक्षण

संवाद सहयोगी टोहाना फतेहाबाद के डिप्टी सीएमओ डा. हनुमान सिंह ने शुक्रवार को नागरि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 07:32 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 07:32 AM (IST)
डिप्टी सिविल सर्जन ने नागरिक अस्पताल का किया निरीक्षण
डिप्टी सिविल सर्जन ने नागरिक अस्पताल का किया निरीक्षण

संवाद सहयोगी, टोहाना :

फतेहाबाद के डिप्टी सीएमओ डा. हनुमान सिंह ने शुक्रवार को नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण कर एसएमओ डा. हरविद्र सागु सहित स्वास्थ्य अधिकारियों को कोरोना के साथ-साथ डेंगू व अन्य बीमारियों चिकनगुनिया, मलेरिया तथा टीबी रोगों के प्रति सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना से ज्यादा खतरनाक डेंगू है। इसलिए डेंगू सहित अन्य मौसमी बीमारियों को लेकर शहर में सर्वे अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके प्रति जागरूक करें। डा. हनुमान सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने डेंगू आदि पर अच्छा कंट्रोल किया था। उन्होंने कहा कि कोरोना से अधिक डेंगू में मौत के मामले ज्यादा होते हैं। इसलिए इस बीमारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य टीमों को डोर टू डोर भेजकर जहां डेंगू के लार्वा समाप्त करने तथा लोगों को इसके प्रति जागरूक करें ताकि डेंगू का मच्छर पनपने ही ना पाये।

उन्होंने एसएमओ डा. हरविद्र सागु से नागरिक अस्पताल में डेंगू रोगियों के लिए अलग से एक वार्ड बनाने के भी निर्देश दिये। वहीं नगर परिषद को पत्र लिखकर शहर में फोगिग करवाने को भी कहा। जबकि हाई रिस्क वाली बस्तियों व ईट-भट्ठे पर भी सर्वे अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान दो सप्ताह से बुखार व खांसी आदि से पीड़ित रोगियों के टीबी की जांच अवश्य करवाएं।

chat bot
आपका साथी