कोविड-19 के टीकाकरण व पोषण बारे विभागों ने चलाया जागरूकता अभियान

फतेहाबाद विज्ञप्ति जिला में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यू

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 06:57 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 06:57 PM (IST)
कोविड-19 के टीकाकरण व पोषण बारे विभागों ने चलाया जागरूकता अभियान
कोविड-19 के टीकाकरण व पोषण बारे विभागों ने चलाया जागरूकता अभियान

फतेहाबाद, विज्ञप्ति : जिला में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो हिसार, महिला एवं बाल विकास विभाग व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पोषण माह तथा कोविड-19 के मुफ्त टीकाकरण पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहाबाद में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य हरविद्र सिंह ने बताया कि कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है, जो इसे मात दे सकता है क्योंकि टीकाकरण से हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधकता बढ़ जाती है। उन्होंने विभाग की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से ही लोगों में जागरूकता आएगी।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी दौलत राम ने बताया कि हमें मुफ्त टीकाकरण अवश्य करवाना चाहिए तथा इसके साथ हमें सभी सावधानियां भी रखनी चाहिए जैसे मास्क सही तरीके से लगाना चाहिए, भीड़-भाड़ से बचें और दो गज की दूरी बनाकर रखें, हाथों को साबुन व पानी से धोते रहें। पोषण पर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि शुद्ध खान-पान व हरी सब्जियों का उपयोग करना चाहिए सही पोषण-देश रोशन का नारा सार्थक हो। इसी कार्यक्रम के दौरान मुफ्त टीकाकरण पर एक पोस्टर पेंटिग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें एंजिला ने प्रथम, केशव गर्ग ने द्वितीय तथा विनीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें विभाग द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सीमा रानी, संगीता रानी व भरत राम शर्मा उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी