दस दिन में 48 घरों में मिला डेंगू का लार्वा, विभाग ने दिया नोटिस

संवाद सूत्र रतिया स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू व मलेरिया की रोकथाम को लेकर पिछले 10 दिनों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 08:44 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 08:44 AM (IST)
दस दिन में 48 घरों में मिला डेंगू का लार्वा, विभाग ने दिया नोटिस
दस दिन में 48 घरों में मिला डेंगू का लार्वा, विभाग ने दिया नोटिस

संवाद सूत्र, रतिया :

स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू व मलेरिया की रोकथाम को लेकर पिछले 10 दिनों से शहर के अनेक वार्डो में चलाए गए विशेष अभियान के तहत करीब 4 दर्जन घरों में डेंगू का लार्वा पाए जाने पर विभाग की टीम ने संबंधित मकान मालिकों नोटिस थमाए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर की स्लम बस्तियों में घर-घर जाकर कूलर, फ्रिज, मटके, गमले व अन्य स्थानों की जांच की। इस दौरान 48 घरों में डेंगू का लार्वा पाया गया है। जिन घरों में डेंगू का लार्वा पाया गया है, उन सब घर मालिकों स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नोटिस जारी किए गए हैं।

नागरिक अस्पताल के हेल्थ इंस्पेक्टर राजेश श्योकंद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष जून व जुलाई के माह के अंतर्गत डेंगू, मलेरिया व अन्य बीमारियों की रोकथाम को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाता है, पर इस बार कोविड-19 की महामारी फैलने के कारण स्वास्थ्य विभाग की टीमें निरंतर इसके लिए अभियान चलाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान के साथ-साथ उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देश पर मलेरिया व डेंगू की रोकथाम के लिए भी विशेष अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि शहर के सभी वार्डो में घर-घर टीमें जाकर घरों में रखे कूलर, फ्रिज, मटके, गमले व अन्य स्थानों का निरीक्षण कर रही हैं और जहां पानी ठहरा होता है, उसे अपनी देखरेख में ही निकलवाया जाता है, ताकि किसी प्रकार के मच्छर उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि शहर में पिछले 10 दिनों से अनेक वार्डो में किए गए सर्वे के तहत 48 घरों में डेंगू का लार्वा पाया गया है, जिन्हें विभाग की तरफ से नोटिस जारी किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी