श्रमिकों की मांगों को लेकर फतेहाबाद में प्रदर्शन, सीएम को भेजा 16 सूत्रीय मांग पत्र

जागरण संवाददाता फतेहाबाद भवन निर्माण मजदूरों की मांगों को लेकर भवन निर्माण श्रमिक संघ्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:03 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:03 AM (IST)
श्रमिकों की मांगों को लेकर फतेहाबाद में प्रदर्शन, सीएम को भेजा 16 सूत्रीय मांग पत्र
श्रमिकों की मांगों को लेकर फतेहाबाद में प्रदर्शन, सीएम को भेजा 16 सूत्रीय मांग पत्र

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

भवन निर्माण मजदूरों की मांगों को लेकर भवन निर्माण श्रमिक संघ हिसार मंडल हरियाणा संबंधित एटक के आह्वान पर मजदूरों द्वारा आज फतेहाबाद में प्रदर्शन किया गया। संघ के सदस्य हुडा पार्क सेक्टर 3 में एकत्रित हुए और यहां से प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और उपायुक्त के मार्फत मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को 16 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। प्रदर्शन की अध्यक्षता राज्य प्रधान विक्रम ढिगसरा ने किया व संचालन जिला प्रधान वजीर चंद ने किया। संघ के राज्य प्रधान विक्रम ढिगसरा ने कहा कि सरकार भवन निर्माण के श्रमिकों व किसानों की मांगों को नजर अदांजा कर रही है। श्रम बोर्ड के कार्यालय सभी जिलों में न होने के कारण मजदूरों को सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है और उन्हें दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। राज्य महासचिव विनोद कुमार व जिला प्रधान वजीर चंद ने श्रमिकों की मांगों बारे विस्तार से बताया।

प्रदर्शन को भट्टू ब्लॉक प्रधान मान सिंह, धर्मबीर, बलबीर सिंह फोगाट, जिला महासचिव सतपाल सिंह व संगठन सचिव रमेश कुमार आदि ने भी संबोधित किया। सीएम को भेजे ज्ञापन में श्रमिक संघ ने मांग की है कि सभी जिलों में बोर्ड के कार्यालय खोले जाए व जिला व ब्लाक स्तर पर अधिकारी नियुक्त किए जाएं।

chat bot
आपका साथी