पीटीआइ की सेवा बहाली के लिए टोहाना में किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी टोहाना राज्य शारीरिक शिक्षक संघर्ष तालमेल कमेटी के आह्वान पर विधायकों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 05:06 AM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 05:06 AM (IST)
पीटीआइ की सेवा बहाली के लिए टोहाना में किया प्रदर्शन
पीटीआइ की सेवा बहाली के लिए टोहाना में किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, टोहाना : राज्य शारीरिक शिक्षक संघर्ष तालमेल कमेटी के आह्वान पर विधायकों को मांगपत्र देने की कड़ी में फतेहाबाद जिला इकाई ने टोहाना शहर में, टोहाना की जनता के साथ मिलकर रोष प्रदर्शन किया। पीटीआइ ने दोनों शासक पार्टियों भाजपा व जजपा के प्रदेशध्यक्षों को उनकी अनुपस्थिति में व विधायक देवेंद्र बबली के प्रतिनिधि को उनके कार्यालय में ज्ञापन दिया। प्रदर्शन की अध्यक्षता रजवंत सिंह व सतवीर सिंह ने की व संचालन देवीलाल ने किया। पीटीआइ के आंदोलन ने बाकी शिक्षकों, कर्मचारियों, विभिन्न जन संगठनों ने साथ दिया। इस रोष प्रदर्शन में विभिन्न वक्ताओं ने सरकार की राजनीतिक मंशा का शिकार निर्दोष पीटीआई को न्याय दिलवाने की गुहार लगाई। पीटीआइ शिक्षकों ने कहा कि सरकार की इस राजनीतिक मंशा को सभी कर्मचारी व आम जनता समझ चुकी है इसलिए 1 दिन के आह्वान मात्र पर भारी संख्या में न्याय की इस लड़ाई में जनता कूद पड़ी है। तीनों नेताओं को बहाली की अपील करते हुए शोषणकारी नीतियों से बाज न आने पर चेतावनी देते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज आपके दरवाजे आए हैं, अगर न्याय नहीं मिला कल हमारे दरवाजे भी आपके लिए बंद रहेंगे। वक्ताओं ने कहा कि न तो अन्याय के प्रति गुस्सा कांग्रेस की तरफ मुड़ने वाला है और ना ही न्याय मिलने तक रुकने वाला है। क्योंकि कोर्ट में उचित पैरवी न करने व पद न होने का गलत अपराधिक बयान भाजपा ने दिया है। सरकार की गलती को सुधारने का कानूनी पक्ष भी भाजपा के पास ही है। प्रदर्शन में प्रेम नैन, विष्णु, सीएन भारती, राजेंद्र प्रसाद, कृष्ण नैन, राजेश पेटवाड, डा. कर्मवीर दहिया, डा. बलजीत, सुनील बांसल, सुरजीत सिंह, हरपाल सिंह आदि ने संबोधित किया। प्रदर्शन में पीटीआई शिक्षकों के अलावा अनेक राजनेताओं, डीवाईएफआई, शिक्षक संगठनों, अनेक विभागों के कर्मचारियों, आम जनता व विद्यार्थियों की भी भागीदारी रही।

chat bot
आपका साथी