टोहाना में नॉन कोविड रोगियों के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की मांग

टोहाना के निजी अस्पताल संचालकों ने उपायुक्त से मुलाकात कर नॉन कोविड रोगियों के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:54 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:54 AM (IST)
टोहाना में नॉन कोविड रोगियों के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की मांग
टोहाना में नॉन कोविड रोगियों के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की मांग

संवाद सहयोगी, टोहाना : शहर के निजी अस्पताल संचालकों ने उपायुक्त से मुलाकात कर नॉन कोविड रोगियों के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने की मांग की। शहर में उपायुक्त के आगमन की सूचना पर निजी अस्पताल संचालक उनके पास पहुंच गए। वहां पर अपनी समस्याएं रखी। निजी अस्पताल संचालकों ने बताया कि अब उनके पास ऑक्सीजन की कमी के चलते रोगियों को बड़े शहरों में रेफर कर रहे है। जबकि वहां पर मरीज को अधिक परेशानी आती है। इस दौरान आवेदन लेकर आए निजी अस्पताल संचालकों की जिला उपायुक्त ने एक न सुनी। उपायुक्त ने निजी अस्पताल संचालकों को दो टूक कहा कि फिलहाल सरकार व प्रशासन की प्राथमिकता केवल कोविड के रोगियों को ही है।

उन्होंने कहा कि कोविड रोगियों के उपचार व उनके लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध कराना ही उनका मुख्य लक्ष्य है। इस संदर्भ में वह टोहाना में कोरोना के रोगियों से मिलने आये है।

शहर के निजी अस्पताल के संचालकों शालिनी अस्पताल से डॉ. मनोज गर्ग व भाटिया नर्सिंग होम से डॉ. दीपांश भाटिया ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से नागरिक अस्पताल के एसएमओ से नॉन कोविड सीरियस रोगियों के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने की मांग कर रहे है, लेकिन उन्हें सीरियस रोगियों को बड़े शहरों के अस्पतालों में रेफर करना पड़ रहा है। डॉ. मनोज गर्ग ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि जिला उपायुक्त टोहाना में निरीक्षण करने आ रहे है। उन्होंने सीरियस रोगियों के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए जिला उपायुक्त से गुहार लगाई थी, लेकिन उन्होंने इस संदर्भ में कोई सुनवाई नहीं की। जिसके चलते उन्हें सीरियस नॉन कोविड रोगियों को मजबूरन बड़े शहरों के अस्पतालों में रेफर करना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी