डीसी ने बैठक लेकर की अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा

उपायुक्त महावीर कौशिक ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को जिला स्तर पर मनाने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर किए गए प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी घनिष्ठ तालमेल के साथ कार्य करते हुए सभी प्रकार के पुख्ता प्रबंध करें।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:01 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:01 AM (IST)
डीसी ने बैठक लेकर की अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा
डीसी ने बैठक लेकर की अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

उपायुक्त महावीर कौशिक ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को जिला स्तर पर मनाने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर किए गए प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी घनिष्ठ तालमेल के साथ कार्य करते हुए सभी प्रकार के पुख्ता प्रबंध करें।

उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि जिला स्तर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम को सरकार की हिदायतानुसार व प्रोटोकाल को अपनाते हुए आयोजित करवाया जाए। जिला में निर्धारित किए गए सभी स्थानों पर सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का उचित प्रबंध किया जाए। संबंधित विभाग के अधिकारी योग दिवस कार्यक्रम में स्वच्छ पेयजल, बिजली, एलईडी, प्रतिभागियों को दी जाने वाली टी-शर्ट आदि की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि योग दिवस के लिए जिला में निर्धारित किए गए सभी 50 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था के साथ-साथ बैकड्राप, फ्लेक्स इत्यादि की व्यवस्था आयुष, पंचायत विभाग सहित संबंधित विभाग समय रहते सुनिश्चित कर लें, ताकि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। योग दिवस के कार्यक्रम को कोविड प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए सावधानी एवं सतर्कता पूर्वक मनाया जाए।

इस अवसर पर एडीसी डा. मुनीश नागपाल, जिप सीईओ अजय चोपड़ा, जिला आयुष अधिकारी डा. धर्मपाल पूनिया, उपनिदेशक डीआईसी जेसी लांग्यान, डीएफएससी विनीत गर्ग, डा. दिनेश, डा. राजेश, योग विशेषज्ञा अंबिका पांटा आदि मौजूद रहे। कामन योग प्रोटोकाल के लिए प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण पूर्ण

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

आयुष विभाग अन्य विभागों से तालमेल बनाकर सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों में तत्पर हैं। इस वर्ष कोविड-19 महामारी के चलते अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सावधानी एवं सतर्कता पूर्वक मनाया जाना हैं। प्रत्येक जिले में 50 स्थानों पर 50 प्रतिभागियों को कोविड-19 प्रोटोकाल को ध्यान में रखते योग दिवस मनाना हैं। इस बारे जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. धर्मपाल पूनिया ने बताया कि जिला फतेहाबाद में भी 50 स्थानों को चिन्हित किया गया हैं। जिसमें फतेहाबाद उपमंडल में 24, रतिया उपमंडल में 14 व टोहाना उपमंडल में 12 स्थानों पर योग दिवस पर कार्यक्रम होगा। उन्होंने बताया कि 18 जून से 20 जून तक प्रतियोगियों को प्रशिक्षण देने एवं रिहर्सल का कार्यक्रम निर्धारित हैं। इस रिहर्सल के लिए वीरवार को आयुष विभाग की योग विशेषज्ञ अंबिका पांटा ने 50 प्रशिक्षकों जिसमें शिक्षा विभाग के डीपीई/पीटीआइ तथा पतंजलि योगपीठ के सदस्यों को कॉमन योग प्रोटोकाल का 45 मिनट का प्रशिक्षण पूर्ण किया। अब ये 50 प्रशिक्षक 18 से 20 जून तक अलग-अलग 50 योग दिवस के आयोजन स्थलों पर प्रशिक्षण व रिहर्सल का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि 21 जून को मुख्य कार्यक्रम में स्टेज से कामन योग प्रोटोकाल करेंगे, जिसे प्रतिभागी देखते हुए करेंगे।

chat bot
आपका साथी