ग्राम उत्थान मेले को लेकर डीसी ने निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा

जागरण संवाददाता फतेहाबाद उपायुक्त प्रदीप कुमार ने 29 नवंबर को सुबह नौ बजे मुख्यमंत्री अं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 11:08 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 11:08 PM (IST)
ग्राम उत्थान मेले को लेकर डीसी ने निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
ग्राम उत्थान मेले को लेकर डीसी ने निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने 29 नवंबर को सुबह नौ बजे मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित किए जाने वाले मेले को लेकर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। मेले के लिए सभी तैयारियां पूर्ण करने और पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ देने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन किया। निरीक्षण उपरांत उपायुक्त ने बीडीपीओ कार्यालय में अधिकारियों की एक बैठक लेकर मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना तथा अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान अभियान का उद्देश्य शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लाभदायक स्वरोजगार/हुनरमंद एवं कौशल आधारित मजदूरी वाले रोजगार के अवसर को बढ़ावा देना है, जिससे उनकी गरीबी कम हो तथा उनकी कठिनाइयों को दूर किया जा सके, जिसके परिणामस्वरूप उनकी जीवनशैली में लगातार उल्लेखनीय सुधार हो। इस अभियान के अंतर्गत आरंभिक चरण में हरियाणा सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों में जनहित के विकास को सुनिश्चित करने हेतू शिक्षा, कौशल विकास, वेतन रोजगार, स्वरोजगार और रोजगार सृजन के लिए चलाई जा रही योजनाओं के माध्यम से प्रदेश में एक लाख अंत्योदय परिवारों का उत्थान किया जाएगा। इसी कड़ी में जिला में सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ देने के लिए अधिकारी अथक प्रयास करें। 29 नवंबर को नगर परिषद फतेहाबाद के लाभार्थियों के लिए आयोजित ग्राम उत्थान मेले बारे अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस मेले में आने वाले सभी लाभार्थियों की उनकी जरूरत के अनुसार पहचान करके उन्हें सरकार की किसी न किसी योजना से जोड़ा जाए और उनकी आर्थिक हालात में सुधार करवाया जाए। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत इन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये की जानी है। उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति का उत्थान है। इस अवसर पर एडीसी अजय चोपड़ा, एसडीएम राजेश कुमार, सीटीएम अंकिता वर्मा, डीएसडब्ल्यूओ इंद्रा यादव, नप ईओ, ऋषिकेस, डीआइओ सिकंदर, सीएमजीजीए रितेश कॉल, सीएससी जिला प्रबंधक शिल्पा रानी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी