डीसी ने की स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक, सैंपलिग बढ़ाने के दिए निर्देश

उपायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने सेक्टर-तीन स्थित सीएमओ कार्यालय में अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 संक्रमण से बचाव व रोकथाम बारे किए जा रहे प्रबंधों की जानकारी ली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:42 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 07:42 AM (IST)
डीसी ने की स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक, सैंपलिग बढ़ाने के दिए निर्देश
डीसी ने की स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक, सैंपलिग बढ़ाने के दिए निर्देश

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

उपायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने सेक्टर-तीन स्थित सीएमओ कार्यालय में अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 संक्रमण से बचाव व रोकथाम बारे किए जा रहे प्रबंधों की जानकारी ली।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला में बनाए गए कंटेनमेंट जोन में ज्यादा से ज्यादा सैंपलिग करें। इसके अलावा जिला के सभी गांवों, ढाणियों को कवर करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों की सैंपलिग करें ताकि व्यक्ति की शरीर में होने वाली विभिन्न बीमारियों का पता लग सके और समय पर उनका सही उपचार हो सके। उन्होंने कहा कि 1882 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं। इनकी बेहतर ढंग से देखभाल एवं उपचार करें। उन्हें ऑक्सीजन गैस, उपकरण, दवाइयों तथा किट भी वितरित करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग सहित संबंधित विभाग अपना अपेक्षित सहयोग दें। उन्होंने जिला में निजी अस्पताल के संचालकों व प्रतिनिधियों से कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन द्वारा संबंधित अस्पताल में जो बेड क्षमता कोविड-19 के मरीजों के लिए निश्चित की गई उसे पूरा रखा जाए। यदि कोई अस्पताल निश्चित की गई क्षमता से अधिक मरीजों को दाखिल करते हैं तो भविष्य में होने वाली अप्रिय घटना के लिए संबंधित अस्पताल स्वयं जिम्मेवार होंगे। उन्होंने संबंधित एसडीएम को आदेश दिए कि वे अधिकारियों के साथ अस्पतालों का निरीक्षण करें। स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लें और कहीं भी कोई कमी नजर आए तो उसे तुरंत दुरूस्त करवाएं।

इस अवसर पर नगराधीश अंकिता वर्मा, सीएमओ डा. वीरेश भूषण, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. सुनीता सोखी, डीआइसी उप निदेशक जेसी लांग्यान, डिप्टी सीएमओ डा. हनुमान सिंह, डा. वीना बत्तरा, डा. गिरीश, डा. मेजर शरद तुली आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी