बेटियां मेहनत से बना रही है सफलता का अपना शिखर : डीआर चालिया

परिसर स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भवन में सामाजिक संस्था जिदगी के सहयोग से इंटरनेशनल ग‌र्ल्स चाइल्ड डे पर बेटी अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए जबकि अध्यक्षता प्राधिकरण की सीजेएम व सचिव डा. सविता कुमारी ने की। कार्यक्रम संचालन जिदगी संस्था अध्यक्ष हरदीप सिंह ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 10:36 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 10:36 PM (IST)
बेटियां मेहनत से बना रही है सफलता का अपना शिखर : डीआर चालिया
बेटियां मेहनत से बना रही है सफलता का अपना शिखर : डीआर चालिया

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भवन में सामाजिक संस्था जिदगी के सहयोग से इंटरनेशनल ग‌र्ल्स चाइल्ड डे पर बेटी अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए, जबकि अध्यक्षता प्राधिकरण की सीजेएम व सचिव डा. सविता कुमारी ने की। कार्यक्रम संचालन जिदगी संस्था अध्यक्ष हरदीप सिंह ने किया। इस दौरान नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली होनहार बेटियों को पौधा व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। जज चालिया ने कहा कि धीरे-धीरे फतेहाबाद जिला प्रदेश के अन्य जिलों के लिए बेटियों को प्रोत्साहित करने का प्रेरणा स्त्रोत बनने लगा है। जिला फतेहाबाद से होनहार बेटियों का कुश्ती, तिरंदाजी, शूटिग व मार्शल आर्ट जैसे खेलों में इंटरनेशनल स्तर तक अपना जलवा बिखेरना लक्ष्य प्राप्ति के प्रति उनकी मजबूत लगन का परिचायक है। उन्होंने कहा कि बात चाहे गायन क्षेत्र की हो, शिक्षा, खेल या किसी अन्य कला की हर क्षेत्र में बेटियां परिवार, समाज और देश-प्रदेश का गौरव बढ़ा रही है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सीजेएस डा. सविता कुमारी ने कहा कि वे लगातार प्रयास करती हैं कि क्षेत्र में बेटियों और महिलाओं के साथ किसी तरह का अन्याय न हो। उन्होंने उपस्थित महिलाओं व बेटियों का आह्वान किया कि यदि उन्हें अपने लक्ष्य प्राप्त करने में या अन्य क्षेत्र में किसी तरह की भी प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है तो वे बिना किसी संकोच के उनसे निशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकती है।

सम्मानित हुई बेटियों में इंटरनेशनल कुश्ती चैंपियन वर्षा गढ़वाल, भारतीय तीरंदाज टीम सदस्य तनीषा वर्मा, वुशु की नेशनल चैंपियन महक शर्मा, कविता एवं भाषण में नेशनल अवार्डी दिक्षा सचदेवा, राष्ट्रीय शूटिग गोल्ड मेडलिस्ट प्रिया रानी, नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियन यशिका नरूला, स्टेट अवार्डी नन्ही गायक पल्लवी शर्मा, पर्वतारोही मुस्कान बागड़ी, तबला वादक अकालजोत कौर, वुशु खिलाड़ी वंशिका उपाध्याय, शिक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली आरती चौहान व आरती रावत मुख्य रूप से शामिल रही।

chat bot
आपका साथी