राजकीय व निजी आइटीआइ में दाखिले की काउंसिलिग का शेड्यूल जारी

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के अधीन चल रहे राजकीय व निजी आइटीआइ में दाखिला सत्र 2020-21 के लिए छठी दाखिला काउंसिलिग के लिए शेड्यूल जारी किया गया है। छठी दाखिला काउंसिलिग में कोई आरक्षण लागू नहीं होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 07:08 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 07:08 AM (IST)
राजकीय व निजी आइटीआइ में दाखिले की काउंसिलिग का शेड्यूल जारी
राजकीय व निजी आइटीआइ में दाखिले की काउंसिलिग का शेड्यूल जारी

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के अधीन चल रहे राजकीय व निजी आइटीआइ में दाखिला सत्र 2020-21 के लिए छठी दाखिला काउंसिलिग के लिए शेड्यूल जारी किया गया है। छठी दाखिला काउंसिलिग में कोई आरक्षण लागू नहीं होगा। दाखिले से संबंधित दिशा-निर्देश के लिए संस्थानों की सूची व दाखिले के लिए उपलब्ध ट्रेड, संस्थानवार सीटों बारे सूचना विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है। दाखिला लेने के लिए किसी भी विद्यार्थी को आइटीआइ में नहीं आना होगा। अगर किसी को दिक्कत है तो वो विद्यार्थी आइटीआइ केंद्र की वेबसाइट व फोन नंबर पर संपर्क कर सकता है। कोरोना के कारण सभी शिक्षण संस्थान बंद है।

------------------------

छठी दाखिला काउंसिलिग

छठी दाखिला काउंसिलिग के लिए नये आवेदन : 28 नवंबर

पोर्टल पर रिक्त सीटों की सूची : 28 नवंबर

रिक्त सीटों पर पुन: ट्रेड विकल्प भरने का समय : 28 से 30 नवंबर

मेरिट सूची व सीट आवंटन : 2 दिसंबर

दस्तावेजों की ऑनलाइन वेरिफिकेशन : 3 से 4 दिसंबर

ऑनलाइन दाखिला फीस जमा होने की तिथि : 3 से 7 दिसंबर

सीट अलॉटमेंट की पुष्टि : 5 से 9 दिसंबर

--------------------------------

दाखिले के लिए विद्यार्थियों को आइटीआइ में आने की अनुमति नहीं होगी। मेरिट सूची में आने वाले आवेदकों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ट्रेड अलॉटमेंट का मैसेज आएगा। मैसेज आने उपरांत आवेदक को उपरोक्त शेड्यूल अनुसार व निर्धारित समयावधि में ऑनलाइन प्रक्रिया व ऑनलाइन दाखिला फीस जमा करवानी होगी, जिसके बाद सीट अलॉटमेंट की पुष्टि की जाएगी।

:: सुनील कुमार

प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भोडियाखेड़ा।

chat bot
आपका साथी