विद्यार्थियों और अध्यापकों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आई नेगेटिव

जिले में छह विद्यार्थी कोरोना पाजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 450 विद्यार्थियों व 50 अध्यापकों सहित 500 के कोरोना सैंपल लिए थे। मंगलवार देर रात को सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग ने राहत की सांस ली है। सबसे बड़ी बात ये है कि जो विद्यार्थी पाजिटिव आए है उनके स्वजन भी निगेटिव आए है और विद्यार्थी भी अब पूरी तरह स्वस्थ हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 07:00 AM (IST)
विद्यार्थियों और अध्यापकों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आई नेगेटिव
विद्यार्थियों और अध्यापकों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आई नेगेटिव

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

जिले में छह विद्यार्थी कोरोना पाजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 450 विद्यार्थियों व 50 अध्यापकों सहित 500 के कोरोना सैंपल लिए थे। मंगलवार देर रात को सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग ने राहत की सांस ली है। सबसे बड़ी बात ये है कि जो विद्यार्थी पाजिटिव आए है उनके स्वजन भी निगेटिव आए है और विद्यार्थी भी अब पूरी तरह स्वस्थ हैं।

लेकिन जिस तरह कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है उससे स्वास्थ्य विभाग भी चितित है। यहीं कारण है कि अब आने वाले दिनों में सैंपलों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। बुधवार को 1300 से अधिक सैंपल लिए गए है। लेकिन सबसे बड़ी राहत ये है कि अभी तक कोई भी केस पाजिटिव नहीं आया है। इसके अलावा 2630 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन भी लगाई गई है।

---------------------------------

अब जाने आंकड़ों पर

बुधवार को जिलए सैंपल : 1301

आरटीपीसीआर सैंपल : 995

एंटीजन सैंपल : 306

बुधवार को मिले पाजिटिव : 0

जिले में एक्टिव केस : 11

अस्पताल में भर्ती मरीज : 2

जिले में मौत : 483

जिले में अब तक आए केस : 17812

जिले में अब तक स्वस्थ हुए : 17318

----------------------------------------------

बुधवार को कितनी लगी वैक्सीन

हेल्थवर्कर को लगी वैक्सीन : 12

फ्रंटलाइन वर्कर : 1

60 साल से अधिक : 191

45-59 साल के बीच : 666

18 साल से अधिक उम्र : 1750

कुल मिले : 2620

-------------------------------------------

पिछले दिनों जाखल खंड के दो स्कूलों के छह विद्यार्थी कोरोना पाजिटिव आए थे। ऐसे में 450 विद्यार्थी व 50 अध्यापकों के सैंपल लिए थे। इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। लेकिन सैंपल लेने की संख्या बढ़ाई जाएगी।

डा. मेजर शरद तूली, नोडल अधिकारी कोरोना।

chat bot
आपका साथी