लॉकडाउन से संक्रमण पर ब्रेक, दूसरे सप्ताह में रिकवरी रेट 97.58 फीसद पहुंचा

जिले में 15 अप्रैल के बाद एकाएक कोरोना संक्रमण इस कदर बढ़ा कि हर दिन 300 से अधिक मरीज आने लग गए और मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा था। यहीं कारण है कि जिले में 1 मई से ही लॉकडाउन लागू हो गया। लॉकडाउन के पहले सप्ताह में स्थिति नियंत्रण में जरूर आई लेकिन इसका असर दूसरे सप्ताह में देखने को मिला। रिकवरी रेट रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। फरवरी महीने में रिकवरी रेट 95 फीसद तक था जो लॉकडाउन के दूसरे सप्ताह में 97.58 फीसद तक पहुंच गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:46 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:46 AM (IST)
लॉकडाउन से संक्रमण पर ब्रेक, दूसरे सप्ताह में रिकवरी रेट  97.58 फीसद पहुंचा
लॉकडाउन से संक्रमण पर ब्रेक, दूसरे सप्ताह में रिकवरी रेट 97.58 फीसद पहुंचा

विनोद कुमार, फतेहाबाद :

जिले में 15 अप्रैल के बाद एकाएक कोरोना संक्रमण इस कदर बढ़ा कि हर दिन 300 से अधिक मरीज आने लग गए और मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा था। यहीं कारण है कि जिले में 1 मई से ही लॉकडाउन लागू हो गया। लॉकडाउन के पहले सप्ताह में स्थिति नियंत्रण में जरूर आई, लेकिन इसका असर दूसरे सप्ताह में देखने को मिला। रिकवरी रेट रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। फरवरी महीने में रिकवरी रेट 95 फीसद तक था जो लॉकडाउन के दूसरे सप्ताह में 97.58 फीसद तक पहुंच गया।

ऐसे में लोग भी अब कहने लग गए है कि इस लॉकडाउन को जारी रखना चाहिए। मृत्यु दर में जो कमी आई है वो भी अच्छी है। पिछले सप्ताह मृत्यु दर 3 फीसद थी जो इस सप्ताह घटकर 2.23 फीसद पर पहुंच गया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो अगर ऐसी ही स्थिति रही तो मई महीने के अंत तक हम इस संक्रमण पर काफी हद तक काबू पा सकते है।

कोरोना के मरीज बढ़ने के पीछे संक्रमण दर को माना जाता है। ऐसे में जिले में कितने सैंपल लिए और उनमें से कितने पॉजिटिव आए इसे संक्रमण दर कहा जाता है पिछले सप्ताह संक्रमण दर 46 फीसद तक पहुंच गया था जो सबसे खतरनाक था। लेकिन लॉकडाउन के दूसरे सप्ताह में संक्रमण दर में कमी आई है। मौजूदा स्थिति में संक्रमण दर 16 फीसद पर है। ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले समय में इस संक्रमण दर पर भी ब्रैक लग जाएगा।

------------------------------------------

---------------------------------

इन आंकड़ों पर डालें नजर

लॉकडाउन के पहले सप्ताह में मिले मरीज : 2968

लॉकडाउन के पहले सप्ताह में ठीक हुए मरीज :1991

पहले सप्ताह में हुई मौत : 95

पहले सप्ताह में रिकवरी रेट : 67.08

लॉकडाउन के दूसरे सप्ताह में मरीज : 2273

लॉकडाउन के दूसरे सप्ताह में मरीज हुए ठीक : 2218

लॉकडाउन के दूसरे सप्ताह में मरीजों की मौत : 34

लॉकडाउन के दूसरे सप्ताह में रिकवरी रेट : 97.58

दोनों लॉकडाउन में रिकवरी अंतर : 30.05

-----------------------------------------------------

1 से 15 मई में मिले कोरोना मरीज

तिथि मरीज मिले ठीक हुए मौतें

1 मई 291 9 6

2 मई 216 406 13

3 मई 356 223 11

4 मई 377 238 19

5 मई 282 32 9

6 मई 454 340 15

7 मई 382 237 10

8 मई 224 289 8

9 मई 386 217 4

कुल 2968 1991 95

------------------------------------------

लॉकडाउन का दूसरा सप्ताह

तिथि मरीज ठीक हुए मौत

10 मई 311 334 3

11 मई 275 361 6

12 मई 301 152 4

13 मई 401 353 6

14 मई 334 350 4

15 मई 308 273 7

16 मई 343 395 4

कुल 2273 2218 34

----------------------------------------

अब जाने लॉकडाउन के पहले सप्ताह का संक्रमण दर

तिथि संक्रमण दर

1 मई 30.48

2 मई 34.31

3 मई 31.38

4 मई 30.50

5 मई 35.50

6 मई : 46.56

7 मई : 38.02

8 मई : 31.02

9 मई : 32.74

-----------------------------

लॉकडाउन के दूसरे सप्ताह में संक्रमण दर

10 मई : 26.88

11 मई : 16.55

12 मई : 17.58

13 मई 27.48

14 मई 24.41

15 मई 19.97

--------------------------------------------------

अब जाने इस साल हर महीने क्या रही है स्थिति

महीना मरीज मिले ठीक हुए मौत

जनवरी 103 84 02

फरवरी 22 100 01

मार्च 353 179 04

अप्रैल 2928 1258 85

------ रविवार को कोरोना मरीज मिलने से अधिक लोग हुए ठीक

रविवार को जिले में कोरोना के 343 नए मरीज आए है। वहीं ठीक होने वालों का आंकड़ा 395 हो गया है। ऐसे में हर दिन जिलावासियों को कुछ राहत मिली है। रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है। वही संक्रमण दर में कमी आ रही है। रविवार को चार लोगों की मौत भी हुई है। अब जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 336 हो गई है। वहीं अब तक जिले में कोरोन के 14588 हो हो गए है। वहीं ठीक होने वालों का आंकड़ा 11186 हो गई है। जिले में अब एक्टिव केस 3039 हो गए है। वहीं जिले के 87 मरीज अस्पतालों में भर्ती है। इनमें 57 मरीज सरकारी अस्पताल में तो 30 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है।

--------------------------------

रविवार को चार महिलाओं ने तोड़ा दम

-फतेहाबाद निवासी 32 साल की महिला ने सरकारी अस्पताल में तोड़ा दम।

-गांव ललौदा की 70 साल की बुजुर्ग महिला ने टोहाना सरकारी अस्पताल में दम तोड़ा।

-भूना निवासी 60 साल की बुजुर्ग महिला ने भूना में तोड़ा दम

--फतेहाबाद निवासी 54 साल की महिला ने फतेहाबाद के निजी अस्पताल में तोड़ा दम

----------------------------

जिले में स्थिति में सुधार हुआ है। लॉकडाउन से पहले कोरोना वायरस जिस गति से बढ़ रहा था उसमें ब्रेक लगा है। ऐसे में लोगों से अपील है कि इस स्थिति को कायम रखना है तो घरों में रहना होगा। घर पर रहकर हम अपने आप को ही इस वायरस से बचा सकते है। डाक्टर दिनरात मरीजों को बचाने में लगे हुए है और मरीज ठीक भी हो रहे है। जरूरी नहीं है तो घर से बाहर ना निकले। अगर जाना पड़े तो मास्क आदि पहने।

वीरेश भूषण, सिविल सर्जन फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी