जिले में कोरोना के पॉजिटिव हो सकते हैं 400, हमारे पास पूरी व्यवस्था : डॉ वीना

जागरण संवाददाता फतेहाबाद हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की निदेशक डॉ. वीना सिंह ने कहा है कि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jun 2020 06:45 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jun 2020 06:45 AM (IST)
जिले में कोरोना के पॉजिटिव हो सकते हैं 400, हमारे पास पूरी व्यवस्था : डॉ वीना
जिले में कोरोना के पॉजिटिव हो सकते हैं 400, हमारे पास पूरी व्यवस्था : डॉ वीना

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की निदेशक डॉ. वीना सिंह ने कहा है कि जिला फतेहाबाद में कोविड-19 के मरीजों के इलाज की व्यापक व्यवस्था की हुई है। जिला में 1500 बेड की व्यवस्था बनाई गई है। जिला के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रबंध किए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में अधिक से अधिक 400 तक कोरोना के मरीज हो सकते है, लेकिन हमारे पास पूरी व्यवस्था है। लोगों को कोविड-19 से घबराने की जरूरत नही है वे एहतियात बरतें और स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों की पालना करें। डॉ वीना सिंह मंगलवार को फतेहाबाद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए किए गए प्रबंधों और आगामी तैयारियों की समीक्षा करने के लिए दौरे पर आई हुई थी। सीएमओ मनीष बंसल के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ वीना सिंह ने कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव और मरीजों के लिए की गई सुविधाएं की समीक्षा करते हुए बताया कि जिला में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने इसमें बेहतरीन कार्य किया हैं। जिला में सैंपलिग की प्रक्रिया बेहतर रही है। अब तक जिला में 7 सैंपलिग सेंटर द्वारा 5500 टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 79 पॉजिटिव केस मिले हैं। जिला को ट्रू-नेट मशीन दी गई है जिसमें टेस्ट की 2 घंटे में रिपोर्ट मिल जाती है। जिला में 1000 टेस्ट चिप दिए गए है जो आपातकालीन में प्रयोग की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला में स्वास्थ्य विभाग ने जिला प्रशासन, आइएमए, एनजीओ, सामाजिक धार्मिक संगठनों का सहयोग लेकर इस दौर में अच्छा कार्य किया है।

डॉ वीना सिंह ने बताया कि जिला में स्वास्थ्य विभाग में अनेक पद रिक्त हैं, जिन पर सरकार जल्द ही नियुक्ति भी करेगी। जहां जिस पद की जरूरत है उसे प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा। जिला स्वास्थ्य विभाग से खाली पदों का ब्यौरा लिया गया है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि जिला में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के कारण ही बढ़ी है। स्वास्थ्य विभाग ने मनोवैज्ञानिक सलाह के लिए विशेषज्ञ नियुक्त किए हैं। नागरिकों को उनके द्वारा सलाह दी जा रही है। इस अवसर पर सीएमओ डॉ मनीष बंसल, डॉ स्वाति, डिप्टी सीएमओ डॉ सुनीता सोखी, डॉ हनुमान सिंह, डॉ विष्णु मित्तल आदि अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी