जिले में कोरोना का कहर, नौ लोगों ने तोड़ा दम, 282 नए केस आए

जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन नए केस आ रहे हैं। बुधवार को जिले में कोरोना के 282 नए केस आए है तो नौ लोगों की जान भी गई है। जिले में लगातार कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। बुधवार को जिले में 19 लोगों की जान गई थी। इस महीने अब तक 1522 मरीज आ गए है वहीं 58 लोगों की जान जा चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 07:06 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 07:06 AM (IST)
जिले में कोरोना का कहर, नौ लोगों ने तोड़ा दम, 282 नए केस आए
जिले में कोरोना का कहर, नौ लोगों ने तोड़ा दम, 282 नए केस आए

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन नए केस आ रहे हैं। बुधवार को जिले में कोरोना के 282 नए केस आए है तो नौ लोगों की जान भी गई है। जिले में लगातार कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। बुधवार को जिले में 19 लोगों की जान गई थी। इस महीने अब तक 1522 मरीज आ गए है वहीं 58 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले महीने जिले में 77 लोगों की मौत हुई थी। लेकिन इस बार यह आंकड़ा पांच दिनों में बढ़ गया है। जिससे स्वास्थ्य विभाग भी परेशान है। बुधवार को जिले में कोरोना के 32 मरीज ठीक भी हुए है। ऐसे में इस महीने अब तक 908 लोग ठीक हो गए है। जिले में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा दस हजार को पार कर गया है। जिले में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1082 हो गया है। वहीं ठीक होने वालों का आंकड़ा 7854 हो गया है। जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 2642 हो गई है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 266 हो गया है। -------------------------------- स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में 4 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, तीन दिन तक शाखा बंद टोहाना रेलवे रोड स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में 4 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बैंक की सेवाएं तीन दिन तक बंद कर सभी बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने-अपने कोरोना के सैंपल देकर जांच करवाने के निर्देश दिये है। बताया जाता है कि पिछले दिनों एक कर्मचारी के अस्वस्थ होने के कारण उसकी कोरोना रिर्पोट पॉजिटिव आने के बाद जब उसके साथी कर्मचारियों के कोरोना सैपल जांच के लिए भेजे। इनमें चार कर्मचारी और कोरोना पॉजिटिव आए हैं। ऐसे में तीन दिन के लिए बैंक बंद कर दिया गया है। वहीं सभी कर्मचारियों को अपनी अपनी जांच करवाने के आदेश दिए है।

-------------------------------------------------- जिले में नौ लोगों की गई जान -गांव राजाबाद की 45 वर्षीय महिला की नागरिक अस्पताल फतेहाबाद में मौत। -गांव धांगड़ की 70 वर्षीय महिला की सद्भभावना अस्पताल में मौत। -गांव शेखुपुर के 62 वर्षीय व्यक्ति की सद्भावना अस्पताल में मौत। -फतेहाबाद के 61 वर्षीय व्यक्ति की सद्भावना अस्पताल में मौत। -गांव लाधुवास के 47 वर्षीय व्यक्ति की मिगलानी अस्पताल में मौत। -फतेहाबाद के 61 वर्षीय व्यक्ति की सद्भावना अस्पताल में मौत। -गांव करनौली की 55 वर्षीय महिला की सद्भावाना अस्पताल में मौत। -रतिया के 29 वर्षीय युवक की फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में मौत। -फतेहाबाद के 60 वर्षीय बुजुर्ग ने निजी अस्पताल में तोड़ा दम ---------------------------------------------------------

---------------------------------------------- इन आंकड़ों से समझें स्थिति तिथि मरीज मिले स्वस्थ हुए मौत 1 मई 291 9 6 2 मई 216 406 13 3 मई 356 223 11 4 मई 377 876 19 5 मई 282 32 09 कुल 1522 908 58 बुधवार वैक्सीनेशन को लेकर यह रही स्थिति कुल लाभार्थियों को लगी वैक्सीन : 1943 -18 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगी वैक्सीन : 955 60 साल से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन : 321 -------------------------------------- अब जाने अब तक कितने लाभार्थियों को लग चुकी है वैक्सीन हैल्थ वर्करों को लगी वैक्सीन : 8274 फ्रंट लाइन वर्करों को लगी वैक्सीन : 3269 60 साल से अधिक लाभार्थियों को लगी वैक्सीन : 55943 45-59 साल के लाभार्थियों को लगी वैक्सीन : 37352 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगी वैक्सीन : 3238 अब तक लाभार्थियों को लगी वैक्सीन : 108076 ---------------------------------------------------- जिले में वैक्सीनेशन अभियान तेज किया जा रहा है। युवाओं में उत्साह भी दिख रहा है। जब से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगनी शुरू हुई है तभी से भीड़ भी लग रही है। मेरी सभी से अपील है कि वैक्सीन से पहले रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाए। डा. सुनीता सोखी, डिप्टी सिविल सर्जन, फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी