जिले में कोरोना का कहर, 130 लोग कोरोना पॉजिटिव, दो की गई जान

जिले में शुक्रवार को कोरोना के 130 नए मामले आए है। वही दो लोगों ने दम भी तोड़ दिया है। स्वास्थ्य विभाग भी परेशान है कि कोरोना की रफ्तार को कैसे रोका जा सके। जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी 142 हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 07:24 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 07:24 AM (IST)
जिले में कोरोना का कहर, 130 लोग कोरोना पॉजिटिव, दो की गई जान
जिले में कोरोना का कहर, 130 लोग कोरोना पॉजिटिव, दो की गई जान

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

जिले में शुक्रवार को कोरोना के 130 नए मामले आए है। वही दो लोगों ने दम भी तोड़ दिया है। स्वास्थ्य विभाग भी परेशान है कि कोरोना की रफ्तार को कैसे रोका जा सके। जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी 142 हो गया है।

--------------------------

केस . 1

टोहाना खंड के गांव जमालपुरशेखा निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत हो गई। बुजर्ग महिला पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। दो दिन पहले ही उसे अग्रोहा मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया था। वहां जांच करने के बाद वह कोरोना पॉजिटिव हो गई। शुक्रवार दोपहर को बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार भी किया गया।

----------------------

केस : 2

शहर के बीघड़ रोड निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत भी कोरोना से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि व्यक्ति को पिछले तीन चार दिनों से बुखार था। शुक्रवार दोपहर को तबीयत खराब होने पर उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां पर उसका टेस्ट किया तो वह कोरोना पॉजिटिव निकला। लेकिन इसी दौरान उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग ने अपनी निगरानी ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार करवाया।

-------------------------------------------------------

जिले में 17 दिनों में पार कर गए 1034 केस

कोरोना की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा रहा है कि पिछले 17 दिनों में जिले में कोरोना के 1034 नए मामले आए गए है। वहीं मौत का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है। जिले में रिकवरी रेट 83 फीसद तक पहुंच गया है। मार्च महीने में जिले में केवल 354 मामले आए थे। ऐसे में कोरोना की तरफ चार से पांच गुणा अधिक बढ़ गई है। जिले में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6225 हो गई है तो ठीक होने वालों का आंकड़ा 5199 हो गया है। जिलें में अब एक्टिव केस की संख्या 884 हो गई है। वहीं राहत भरा ये रहा कि कि शुक्रवार को 63 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है।

-------------------------------------------------

कहां-कितने केस मिले

खंड मरीज

फतेहाबाद 58

टोहाना 15

रतिया 17

भट्टूकलां 18

बड़ोपल 8

भूना 8

जाखल 06

कुल 130

-------------------------------------------------------

जिले में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को 130 नए मामले आए तो दो लोगों की जान भी गई है। ऐसे में हर किसी को नियमों का पालन करना है। घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाना जरूरी है। मास्क होगा तो हम कुछ हद तक अपने आप को कोरोना से बचा सकते है।

डा. विष्णु मित्तल

जिला महामारी अधिकारी फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी