जिले में कोरोना का आंकड़ा एक हजार पार, 39 नए केस आए, 11 ने दी मात

-जिले में अब तक कोरोना से 14 लोगों की हो चुकी है मौत -स्वास्थ्य विभाग अब हर गली मुहल्ले में लेगा सैंपल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2020 08:10 AM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2020 08:10 AM (IST)
जिले में कोरोना का आंकड़ा एक हजार पार, 39 नए केस आए, 11 ने दी मात
जिले में कोरोना का आंकड़ा एक हजार पार, 39 नए केस आए, 11 ने दी मात

-जिले में अब तक कोरोना से 14 लोगों की हो चुकी है मौत

-स्वास्थ्य विभाग अब हर गली मुहल्ले में ले रहा सैंपल

-कर्मचारियों के साथ मारपीट होने पर एक पुलिस कर्मचारी भी जा रहा साथ

-शहर की नगरपरिषद में लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट आई नेगेटिव रतिया, टोहाना व फतेहाबाद जागरण टीम :

जिले में कोरोना का आंकड़ा एक हजार को पार कर गया है। पिछले एक महीने का जिक्र करे तो लगातार मामले बढ़ रहे र्ह। वही मरने वालों का आंकड़ा भी कोई कम नहीं है। अब तक जिले में कोरोना से 14 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं बुधवार को कोरोना के 39 नए केस आए हैं। इसके अलावा ठीक होने वालों का आंकड़ा भी नहीं बढ़ रहा है। बुधवार को 11 लोगों ने कोरोना को मात दी। जिसमें कुछ लोग होम आइसोलेट थे। जिले में अब कोरोना के 1004 मामले हो गए हैं। वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 616 व जिले में एक्टिव केस अब 374 रह गए है।

पिछले कुछ दिनों से जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही सैंपल लेने का क्रम बढ़ा दिया है। पहले जिले में 400 सैंपल लिए जाते थे लेकिन अब 1000 के करीब सैंपल लिए जा रहे है। शहर में अब एंबुलेंस वैन जा रही है और लोगों के सैंपल लिए जा रहे है। बुधवार को फतेहाबाद में 10, टोहाना में 2, रतिया में 14, भट्टूकलां में 5, भूना में 1 व जाखल में 7 कोरोना के मरीज मिले है। वहीं फतेहाबाद में 1, टोहाना में 4, भट्टूकलां में 2, भूना में 1 व जाखल में 3 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। नगरपरिषद में लिए गए सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव

बुधवार सुबह नगरपरिषद में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। लेकिन टीम आने के बाद अधिकारी व कर्मचारी सैंपल देने के लिए बचते रहे। बाद में डाक्टर उच्चाधिकारियों से मिले और कर्मचारियों के सैंपल लेने के लिए कहा। नगरपरिषद से करीब 20 से अधिक लोगों ने अपने सैंपल लिए। लेकिन मार्केट से एक भी व्यक्ति सैंपल देने के लिए नहीं आया। पुलिस कर्मचारी होने के बाद भी सैंपल नहीं लिए गए। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को एक प्लान बनाना होगा कि हर व्यक्ति को अपना एक बार टेस्ट अवश्य करवाए ताकि इस संक्रमण को रोका जा सके। रतिया में भी कोरेाना के मरीजों का बढ़ा आंकड़ा

रतिया में कोरोना संक्रमण का कहर निरंतर जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को लिए गए सैंपल के तहत एक ही परिवार के 7 लोगों सहित 14 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सिविल अस्पताल के इंचार्ज डा. भरत सिंह हेल्थ इंस्पेक्टर राजेश श्योकंद ने जानकारी देते हुए कहा कि अग्रोहा मेडिकल से देर रात को आई रिपोर्ट के तहत 3 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह विभाग की टीम द्वारा हस्पताल में करीब 177 सैंपल लिए गए थे, जिसमें 35 सैंपल अग्रोहा मेडीकल जांच के लिए भेजा गया है, जबकि अन्य रैपिड सैंपल लिए गए थे, जिसमें मंडी के समीप एक ही परिवार के 7 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और इसके अलावा शहर के वार्ड नंबर 11, वार्ड नंबर 10, नागपुर व गावड़ सिटी के एक व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित पॉजिटिव आए लोगों को घर में ही होम क्वारंटाइन किया गया है और इसके साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की टीमें भेजकर उनके संपर्क में आने वाले लोगों की हिस्ट्री ली गई है। रतिया में तीन दिन के लिए बंद किया गया एसडीएम व तहसील कार्यालय

रतिया एसडीएम कार्यालय का एक सेवादार के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एसडीएम सुरेंद्र बेनीवाल के निर्देशों पर रतिया का एसडीएम कार्यालय व तहसील कार्यालय आगामी 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। जिस कारण दोनों कार्यालय में अपने कार्य करवाने आने वाले लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3 दिन पूर्व रतिया के एसडीएम कार्यालय व तहसील कार्यालय से 3 दर्जन के करीब लोगों के सैंपल जांच के लिए अग्रोहा लैब में भेजे गए थे जिनकी रिपोर्ट आ गई थी। जिसमें एसडीएम कार्यालय का एक सेवादार पॉजिटिव पाया गया था। देर रात को कोरोना से मौत होने पर नगरपरिषद ने करवाया अंतिम संस्कार

टोहाना के विद्युत निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी देवराज बतरा का बुधवार को चंडीगढ़ रोड स्थित स्वर्ग आश्रम में प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से एसएमओ डा. हरविद्र सागु, नोडल अधिकारी डॉ. कुनाल वर्मा, विकास कुमार, ईश्वर सिंह, पुलिस विभाग से एसएचओ सुरेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी साधु राम, नगर परिषद से सुभाष भट्टी, पार्षद संजय सपड़ा आदि उपस्थित थे। इससे पूर्व एक दिन पहले देवराज बतरा की पत्नी पुष्पा देवी की फतेहाबाद में मौत हो गई थी। टोहाना में भूना रोड पर लगाये कोरोना शिविर में 36 के लिए सैंपल, 2 आये पॉजिटिव

कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा टोहाना शहर में 6 पर पहुंच जाने पर स्वास्थ्य विभाग ने ज्यादा से ज्यादा कोरोना सैंपल लेने की कवायद शुरू कर दी है। जिसके चलते बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने एसएमओ डॉ. हरविद्र सागु के निर्देशन में भूना रोड स्थित पुरानी फैक्ट्री के कैंपस में एक शिविर लगाकर भूना रोड के दुकानदारों के रैपिड एंटीजन कोरोना के 36 सैंपल लिये। जिसमें 2 लोगों की रिर्पोट पॉजिटिव आने पर टीम ने उनकी ट्रवलिग हिस्ट्री के बारे में जानकारी हासिल की। अगस्त का माह पड़ा कोरोना रोगियों पर भारी

टोहाना में कोरोना महामारी के चलते 22 मार्च को सरकार द्वारा किये गये लॉकडाऊन के बाद बेशक पहले चार माह में शहरवासी कोरोना की मार से बचे रहे। लेकिन अनलॉकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफे के साथ-साथ अगस्त माह में कोरोना पॉजिटिव आये 5 लोगों की मौत ने शहरवासियों को झकझोर कर रख दिया है। अगस्त माह में कई निजी अस्पतालों के चिकित्सक व कर्मी कोरोना पॉजिटिव आए है।

जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अब आंकड़ा एक हजार को पार कर गया है। वहीं 14 लोगों की मौत भी हो चुकी है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले समय में यह आंकड़ा और बढ़ेगा। हमारी टीम ने सैंपल भी बढ़ा दिए है। आने वाले समय में यह आंकड़ा 1500 तक किया जाएगा। अब टीम एक हजार सैंपल ले रही है।

डा. विष्णु मित्तल

जिला महामारी अधिकारी फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी