64 दिनों के बाद जिले में नहीं हुई कोरोना से मौत, 13 नए केस आए

पिछले 20 दिनों से जिले में कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगा हुआ था। लेकिन स्वास्थ्य विभाग को केवल मृत्यु दर परेशान कर रहा थी। कोरोना की दूसरी लहर में 64 दिनों के बाद बुधवार ऐसा दिन रहा जब किसी संक्रमित की जान नहीं गई। जिससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। जिले में मृत्यु दर को कंट्रोल करना सबसे जरूरी था। बुधवार को जिले में कोरोना के 13 नए केस आए। वहीं 27 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। जिले में अब तक कोरोना से 463 लोगों की मौत हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 07:00 AM (IST)
64 दिनों के बाद जिले में नहीं हुई कोरोना से मौत, 13 नए केस आए
64 दिनों के बाद जिले में नहीं हुई कोरोना से मौत, 13 नए केस आए

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

पिछले 20 दिनों से जिले में कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगा हुआ था। लेकिन स्वास्थ्य विभाग को केवल मृत्यु दर परेशान कर रहा थी। कोरोना की दूसरी लहर में 64 दिनों के बाद बुधवार ऐसा दिन रहा जब किसी संक्रमित की जान नहीं गई। जिससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। जिले में मृत्यु दर को कंट्रोल करना सबसे जरूरी था। बुधवार को जिले में कोरोना के 13 नए केस आए। वहीं 27 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। जिले में अब तक कोरोना से 463 लोगों की मौत हो चुकी है।

जून महीने का जिक्र करें तो संक्रमण दर पर अंकुश था। जिले में अब तक 16 दिनों में 560 नए केस आए। इनमें से 1263 लोगों ने कोरोना को मात दी। लेकिन मरने वालों का आंकड़ा 46 रहा। 16 दिनों में 46 की मौत होना सबसे बड़ा आंकड़ा है, यानि हर दिन तीन की जान चली गई। बुधवार को राहत अवश्य मिली है। लेकिन लापरवाही अभी भी नहीं बरतनी है। अगर लापरवाही रही तो फिर से कोरोना संक्रमण सक्रिय हो सकता है।

------------------------

जून महीने में कोरोना मरीजों की स्थिति

तिथि मरीज मिले मौत ठीक हुए

1 87 7 233

2 86 4 214

3 64 4 123

4 69 5 134

5 29 4 107

6 59 5 100

7 29 2 77

8 29 1 102

9 29 4 60

10 42 4 67

11 21 4 58

12 34 2 67

13 29 2 34

14 16 2 70

15 11 3 23

16 13 0 27

कुल 560 1263 46

-------------------------------------------

इन आंकड़ों पर डालें नजर

जिले में अब तक लिए गए कोरोना सैंपल : 218277

अब तक संक्रमित मिले : 17606

एक्टिव केस : 154

रिकवरी रेट : 96.50

संक्रमण दर (फीसद में) : 8.07

बुधवार को संक्रमण दर : 0.94

---------------------------------------------

जिले में कोरोनो संक्रमण दर कम हुई है। बुधवार को कोरोना संक्रमण से जिले में किसी की जान नहीं गई। इससे पूर्व 13 अप्रैल को ऐसा हुआ था। लोगों से अपील है कि लापरवाही ना बरतें। घर से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं। एहतियात बरतकर ही हम कोरोना संक्रमण से पार पाने में सफल रहेंगे।।

डा. वीरेश भूषण, सिविल सर्जन फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी