तीन अधिकारियों की कमेटी करेगी नकली बीज मामले की जांच

संवाद सूत्र भिरडाना इस बार पकी फसल पर भारी बारिश ने किसानों की फसल तबाह कर दी। वह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 11:20 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 11:20 PM (IST)
तीन अधिकारियों की कमेटी करेगी नकली बीज मामले की जांच
तीन अधिकारियों की कमेटी करेगी नकली बीज मामले की जांच

संवाद सूत्र, भिरडाना :

इस बार पकी फसल पर भारी बारिश ने किसानों की फसल तबाह कर दी। वहीं दूसरी और बीते दिनों भिरडाना सहित कई गांवों के किसानों ने नकली बीज से हुई खराब फसल के मुआवजे को लेकर डीसी को शिकायत दी थी। किसानों द्वारा दी शिकायत में अधिकारियों पर पेस्टीसाइड की दुकानों से सांठगांठ के आरोप भी लगाए गये थे। किसानों का कहना था की विभाग के अधिकारी सीजन के वक्त समय पर दुकानों पर छापेमारी नहीं करते है। जिसके कारण नकली बीज और दवाओं की बिक्री जिलेभर में धड्डले से हो रही है। किसानों की शिकायत पर कृषि विभाग के गुणवत्ता नियंत्रक अधिकारी ओमप्रकाश पूनिया जिला पौध संरक्षण अधिकारी अनिल वीर सहित दो अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए भिरडाना के खेतों में गए और फसल मे हुए नुकसान का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कृषि अधिकारियों ने बीज विक्रेता कंपनी के प्रतिनिधियों को बुलाकर उनकी और से बयान लिखे। अधिकारियों ने माना हुआ है नुकसान :

खेत के निरीक्षण के दौरान दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए गुणवत्ता नियंत्रक अधिकारी डा. ओमप्रकाश पूनिया ने फसल में हुए खराबे की बात को स्वीकार किया। उन्होंने कहा की धान की फसल में नुकसान हुआ है लेकिन यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा की किन कारणों से इस फसल में नुकसान हुआ है।।

------------------------------------

बकानी रोग से हुआ फसल को नुकसान :

धान की फसल में मुख्य रूप से बकानी यानि झंडा रोग अटैक करता है। इस रोग में खेत में कई पौधे एकदम से बढ़वार ले लेते है और फिर सूखकर पराली बन जाती है। अगर बीज में खराबी हो तो कोई भी कीटनाशक दवा इस पर असर नहीं करती है।

---------------------------------------------

नकली बीज मामले में शिकायतकर्ता किसानों के खेतों का आज अधिकारियों ने मुआयना किया है। किस खेत में कितना नुकसान हुआ है यह जांच का विषय है। इसकी जांच के लिए गुणवत्ता नियंत्रक अधिकारी, सहायक पौध अधिकारी और विषय विशेषज्ञ अधिकारी को नियुक्त किया है।

डा. राजेश सिहाग, उपनिदेशक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी