सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दूध और घी के लिए सैंपल

शहर में मिलावटी दूध से बने खाद्य पदार्थ बिकने की शिकायत पर सीएम फ्लाइंग व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा वीरवार को टोहाना रोड स्थित एक डेयरी में छापेमारी की गई। टीम ने यहां से दूध से बने खाद्य पदार्थों व घी के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भी दिए। इस कार्रवाई के चलते डेयरी संचालकों में हड़कंप मच गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:00 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:00 PM (IST)
सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दूध और घी के लिए सैंपल
सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दूध और घी के लिए सैंपल

संवाद सूत्र, रतिया :

शहर में मिलावटी दूध से बने खाद्य पदार्थ बिकने की शिकायत पर सीएम फ्लाइंग व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा वीरवार को टोहाना रोड स्थित एक डेयरी में छापेमारी की गई। टीम ने यहां से दूध से बने खाद्य पदार्थों व घी के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भी दिए। इस कार्रवाई के चलते डेयरी संचालकों में हड़कंप मच गया।

सीएम फ्लाइंग को शिकायत मिली थी कि रतिया में कुछ डेयरी संचालक दूध से बने मिलावटी खाद्य पदार्थो की सप्लाई कर रहे हैं। जिस पर सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर विक्रम जीत भादू, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र पूनिया के नेतृत्व में गठित एक टीम ने टोहाना रोड स्थित डेयरी पर छापामार कार्रवाई की। टीम द्वारा सफाई व्यवस्था के अलावा डेयरी मे दूध से बनने वाली वस्तुओं में प्रयोग किए जाने वाले पदार्थों की जांच की और टीम ने इस दौरान दूध से बने अनेक खाद्य पदार्थों व घी के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिए गए। इस कार्रवाई को लेकर शहर के अधिकांश डेयरी संचालक अपनी-अपनी दुकानें बंद करके भूमिगत हो गए।

-------------------

शिकायत मिली थी कि डेयरी संचालक द्वारा दूध से बने मिलावटी खाद्य पदार्थों की सप्लाई की जा रही है। जिसके आधार पर गठित टीम द्वारा छापा मार करवाई कर सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

विक्रमजीत भादू, इंस्पेक्टर सीएम फ्लाइंग हिसार।

-------------------------------------------------

हमारी टीम समय समय पर खाद्य पदार्थो के सैंपल लेती रहती है। वीरवार सुबह इंस्पेक्टर का फोन आया तो हमारी टीम भी मौके पर पहुंच गई। दूध व दूध से बने खाद्य पदार्थो के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। खाद्य पदार्थों के सैंपल लेने का अभियान जारी रहेगा।

सुरेंद्र पूनिया, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी।

chat bot
आपका साथी