तीन माह से वेतन न मिलने पर सफाई कर्मचारियों ने की हड़ताल

नगर पालिका सफाई कर्मचारियों को पिछले तीन माह से वेतन न मिलने के कारण नाराज सफाई कर्मचारियों ने वीरवार को नगर पालिका कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों पर अपना रोष जाहिर करते हुए नारेबाजी भी की और उनका रुका हुआ वेतन जल्द से जल्द दिलवाने की मांग भी की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:55 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:55 AM (IST)
तीन माह से वेतन न मिलने पर सफाई कर्मचारियों ने की हड़ताल
तीन माह से वेतन न मिलने पर सफाई कर्मचारियों ने की हड़ताल

संवाद सूत्र, जाखल :

नगर पालिका सफाई कर्मचारियों को पिछले तीन माह से वेतन न मिलने के कारण नाराज सफाई कर्मचारियों ने वीरवार को नगर पालिका कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों पर अपना रोष जाहिर करते हुए नारेबाजी भी की और उनका रुका हुआ वेतन जल्द से जल्द दिलवाने की मांग भी की।

नपा सफाई कर्मचारी संघ के प्रधान धर्मा, प्रतिपाल, वीरभान, रवि कुमार, सतीश कुमार, रानी देवी, कमला आदि ने बताया कि पिछले तीन महीने से नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया है। जिनके चलते उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। सफाई कर्मचारियों के परिवार की रोटी उनके वेतन से ही चलती है लेकिन तीन महीने से वेतन नही मिला तो दुकानदारों ने भी उन्हें उधार में खाद्य सामग्री देने से मना कर दिया है। जिससे उन्हें खाने पीने के भी लाले पड़ रहे है। अधिकारियों की लापरवाही से उनके बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। सफाई कर्मचारियों ने बताया कि वेतन को लेकर पिछले काफी लंबे समय से गुहार लगा रहे है। लेकिन कोई सुनवाई नही हो पा रही हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें वेतन नहीं मिलता तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी।

-----------------------------------

एक दिन में शहर के जगह जगह लगे कूड़े के ढेर

सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से शहर के सभी सड़कों पर कूड़े के ढेर नजर आ रहे हैं। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही लोगों का कहना है कि सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का एक दिन में ही बुरा हाल बना हुआ है। लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन इस और जल्द ध्यान देकर इस समस्या से राहत दिलाए ताकि यहां पर कोई भयंकर बीमारी न फैल जाए।

-------------------------- मामले को लेकर आज ही उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर बजट की मीटिग के लिए कहा गया है। जल्द ही बजट मीटिग का दिन व समय निर्धारित कर समस्या से निजात दिलाई जाएगी।

पंकज गुज्जर, सचिव, नगर पालिका जाखल।

chat bot
आपका साथी