छठी से आठवीं तक की कक्षाएं आज से होगी शुरू, स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र दिखाना होगा

कोरोना संकट में 10 महीने के लंब इंतजार के बाद आज छठी से आठवीं तक की कक्षाएं शुरू हो रही हैं। शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार 57 हजार 766 विद्यार्थी आज स्कूल जाएंगे। लेकिन स्कूल के गेट में प्रवेश करने से पूर्व कोरोना गाइडलाइन को पूरा करना होगा। स्कूल में उसी विद्यार्थी को प्रवेश मिलेगा जो स्वास्थ्य विभाग से स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र लेकर आएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Feb 2021 07:43 AM (IST) Updated:Mon, 01 Feb 2021 07:43 AM (IST)
छठी से आठवीं तक की कक्षाएं आज से होगी शुरू, स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र दिखाना होगा
छठी से आठवीं तक की कक्षाएं आज से होगी शुरू, स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र दिखाना होगा

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

कोरोना संकट में 10 महीने के लंब इंतजार के बाद आज छठी से आठवीं तक की कक्षाएं शुरू हो रही हैं। शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार 57 हजार 766 विद्यार्थी आज स्कूल जाएंगे। लेकिन स्कूल के गेट में प्रवेश करने से पूर्व कोरोना गाइडलाइन को पूरा करना होगा। स्कूल में उसी विद्यार्थी को प्रवेश मिलेगा जो स्वास्थ्य विभाग से स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र लेकर आएगा। वहीं अभिभावकों की अनुमति भी चाहिए। अगर दोनों नियम विद्यार्थी पूरा नहीं करता है तो उसे कक्षा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। कोरोना संकट के बीच नौवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं लग रही है। लेकिन अब भी भी 100 फीसद विद्यार्थी स्कूलों में नहीं आ रहे है। अधिकतर बच्चे ऑनलाइन के द्वारा ही पढ़ाई कर रहे है।

------------------------

इन नियमों की करनी होगी पालना

-स्कूल में प्रवेश करने से पूर्व स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र दिखाना होगा

-अभिभावकों का सहमति पत्र दिखाना होगा

-कक्षा में एक बैंच पर केवल एक ही विद्यार्थी बैठेंगे

-विद्यार्थियों को बार बार पानी पीने के लिए छुट्टी नहीं दी जाएगी

-कक्षा में प्रवेश से पूर्व शरीर के तापमान की जांच होगी।

- भीड़ ना हो इसके लिए स्कूल संचालक को व्यवस्था करनी होगी

-पानी पीने वाले स्थान पर साबून की व्यवस्था हो।

---------------------------------------

जिले में छठी से आठवीं के विद्यार्थियों की संख्या

कक्षा सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों में

छठी 9352 9500

सातवीं 9602 9820

आठवीं 9542 9950

कुल 28496 29270

---------------------------------------------

ऑनलाइन परीक्षा रद

शिक्षा विभाग ने तीसरी से बारहवीं तक की कक्षाओं की मासिक परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया था। लेकिन जिले में इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण अब इस परीक्षा को रद कर दिया गया है। ऐसे में ना तो विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई होगी और ना ही काम दिया जाएगा। ऐसे में उम्मीद है कि छठीं से बारहवीं तक की कक्षाएं शुरू होने के बाद आने वाले दिनों में पढ़ाई भी सुचारू होगी।

----------------------------------------------------------

अवसर एप पर विद्यार्थियों की स्थिति

खंड कुल विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन फीसद

फतेहाबाद 28971 26621 92

भूना 16293 14829 91

टोहाना 21440 20531 96

रतिया 24080 22151 92

भट्टूकलां 11070 9995 90

जाखल 8312 7673 92

कुल 110166 101080 92

-------------------------------------------------

यह भी जानें

सुबह कितने बजे लगेगा स्कूल : 10 बजे

विद्यार्थियों की छुट्टी कब होगी : दोपहर1 बजे

सरकारी स्कूल में छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों की संख्या : 28496

प्राइवेट स्कूल में छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों की संख्या : 29270

छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों की संख्या : 57,766

------------------------------------------

आज से छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थी स्कूल में आ सकते हैं। लेकिन कोरोना के नियमों का पालन करना होगा। जिले में इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण मंथली परीक्षा रद कर दी गई है। अब नया शेड्यूल आएगा तो व्यवस्था बनाई जाएगी।

दयानंद सिहाग,

जिला शिक्षा अधिकारी, फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी