बाजार से बाहर शिफ्ट होगा शहर थाना, सेक्टर-10 में रखी नींव

जागरण संवाददाता फतेहाबाद फतेहाबाद शहर का थाना बाजार में होने के कारण जाम की स्थि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:14 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:14 AM (IST)
बाजार से बाहर शिफ्ट होगा शहर थाना, सेक्टर-10 में  रखी नींव
बाजार से बाहर शिफ्ट होगा शहर थाना, सेक्टर-10 में रखी नींव

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

फतेहाबाद शहर का थाना बाजार में होने के कारण जाम की स्थिति के साथ जगह का अभाव होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही थी। वहीं सबसे अधिक परेशानी पुलिस कर्मचारियों को रही थी। पुलिस जिन वाहनों को पकड़ती थी उन्हें ट्रैफिक थाना में छोड़कर आना पड़ रहा था। ऐसे में जब कोर्ट केस होता तो वहां जाकर वाहनों की जांच भी करनी पड़ती थी। यही कारण था कि कई साल पहले शहर से थाना बाहर करने की कवायद चल रही है।

हरियाणा पुलिस हाउसिग कारपोरेशन के तत्वाधान में मिनी बाइपास सेक्टर 10 में पुलिस थाने का निर्माण करवाया जा रहा है। शुक्रवार को एसपी राजेश कुमार द्वारा भूमि पूजन बाद नारियल तोड़कर इमारत की नीम रखी गई। इसमें पार्किंग के अलावा तीन मंजिल इमारत का निर्माण किया जाएगा। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस थाने की इमारत का निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। इमारत जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगी। थाने का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद कार्य के लिए थाना में आने वाले लोगों को सुविधा प्रदान होगी। इसके अलावा पुलिस अधिकारी व कर्मी भली प्रकार से अपने कार्य को कर सकेंगे। क्योंकि इमारत पूर्ण रूप से सुविधाओं से परिपूर्ण रहेगी। इमारत का नक्शा बनाते समय सभी तकनीकी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। जल्द इसका निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। इस दौरान पुलिस कप्तान ने थाना परिसर में बड़ का पेड़ लगाया।

इस अवसर पर हरियाणा पुलिस हाउसिग कारपोरेशन के कार्यकारी अभियंता नरेश कुमार गोस्वामी, एसडीओ नरेंद्र कुमार फोगाट, डीएसपी अजायब सिंह, कनिष्ठ अभियंता सुनील कुमार, थाना शहर प्रभारी सुरेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी