शहर में शाम होते ही लग रहा जाम, अतिक्रमण के कारण छोटी हो गई सड़कें

जागरण संवाददाता फतेहाबाद दीपावली पर्व पर जिला प्रशासन ने दुकानदारों को छूट दी थी कि सड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 10:55 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 10:55 PM (IST)
शहर में शाम होते ही लग रहा जाम, अतिक्रमण के कारण छोटी हो गई सड़कें
शहर में शाम होते ही लग रहा जाम, अतिक्रमण के कारण छोटी हो गई सड़कें

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

दीपावली पर्व पर जिला प्रशासन ने दुकानदारों को छूट दी थी कि सड़क पर कुछ दूरी पर सामान रख सकते है। लेकिन दीपावली पर्व करीब डेढ़ महीने पहले ही बीत गया। न तो जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने पर ध्यान दिया और न ही दुकानदारों ने फुटपाथ खाली किया। यहीं कारण है कि दोपहर बाद शहर के मुख्य बाजारों में जाम लगना शुरू हो जाता है। यहां पर चार पहिया गाड़ी तो छोड़ दोपहिया वाहन को एंट्री भी मुश्किल से हो रही है। ऐसे में जिला प्रशासन को सख्त से सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि बाजार में तो अतिक्रमण न हो। नगरपरिषद ने दावा किया है कि जल्द ही पूरे शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो लोगों को राहत मिलेगी। दीपावली पर्व पर दी गई छूट के कारण बाजारों में शाम के समय निकलना मुश्किल है। वहीं नप के अधिकारी केवल शिकायत का इंतजार कर रहे है। सीएम विडो पर शिकायत होने के बाद नप अधिकारी तुरंत कार्रवाई भी करते है, लेकिन आज तक स्थाई समाधान नहीं निकाल पाए है। -------------------------------- दुकानदार आए आगे शहर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण होने के बाद दुकानदार आगे आ गए है। दुकानदारों का कहना है कि अतिक्रमण होने के कारण उनका ही नुकसान हो रहा है। ग्राहक उनकी दुकान तक नहीं आ पाता। ऐसे में अतिक्रमण हटना चाहिए। जिला प्रशासन जो नियम बनाएगा उसका पालन करेंगे। लेकिन दुकानदारों को भी बार बार परेशान करना मुश्किल है। ऐसे में अब देखना होगा कि जिला प्रशासन क्या कदम उठाता है। ------------------------------ दुकानदार एसोसिएशन ने की बैठक फतेहाबाद शहर की दुकानदार एसोसिएशन ने बैठक कर जिला ट्रैफिक पुलिस को सुझाव दिए है। इस बैठक में किरयाणा कमेटी, जरनल मर्चेंट एसोसिएशन, रेडीमेड गारमेंटस, पेंटस एंड हार्डवेयर, बर्तन यूनियन एसोसिएशन, साइकिल यूनियन, इलेक्ट्रिकल एसोसिएशन व हलवाई एसोसिएशन के सदस्यों ने बैठक कर जिला ट्रैफिक पुलिस को ज्ञापन सौंपा है। सदस्यों का कहना है कि अगर नियम लागू होता है तो उनका फायदा होने के साथ पुलिस को भी कड़ी मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। ------------------------------------ दुकानदारों ये रखे सुझाव -फुटपाथ के नीचे कोई भी दुकानदार सामान नहीं रखेगा। -दुकान के आगे पांच फुट जगह छोड़कर पीली पट्टी लगवाए। -इस पट्टी के अंदर ग्राहकों का बाइक आदि वाहन खड़े होंगे। -पीलीपट्टी के अंदर वाहन खड़ा होने पर पुलिस किसी तरह से परेशान न करे। -अगर किसी दुकानदार का सामान बाहर पड़ा है तो दुकानदार को चेतावनी दी जा सकती है। --------------------------------- पुलिस समय-समय पर अभियान चला रही है। दुकानदारों ने अपने सुझाव रखे है तो इस पर अमल किया जाएगा। पीली पट्टी लगाने का कार्य नगरपरिषद का है। नप अधिकारियों से बात की जाएगी। हेतराम, सब इंस्पेक्टर ट्रैफिक पुलिस फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी