बाल भवन प्रांगण में बाल मेले आयोजित, 418 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डा. सविता कुमारी की अध्यक्षता में स्थानीय बाल भवन में बाल मेले का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Nov 2021 05:25 PM (IST) Updated:Mon, 15 Nov 2021 05:25 PM (IST)
बाल भवन प्रांगण में बाल मेले आयोजित, 418 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
बाल भवन प्रांगण में बाल मेले आयोजित, 418 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डा. सविता कुमारी की अध्यक्षता में स्थानीय बाल भवन में बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले के दौरान काफी रोमांचक मुकाबले बच्चों के बीच करवाए।

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया ने कहा कि आज के बच्चे ही कल का भारत बनाएंगे। जिस तरह से हम उनका पालन-पोषण करेंगे, वहीं सोच और विचार देश का भविष्य तय करेंगे। उन्होंने कहा कि बाल मन एक स्लेट की तरह है, जिस पर हम अच्छा या बुरा कुछ भी लिख सकते हैं। इसलिये बच्चों को अच्छे संस्कार देने की परंपरा भारत में शुरू से रही है, ताकि समाज को और सुंदर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान में बच्चों को उनकी उन्नति और विकास के लिए आवश्यक मौलिक अधिकार दिए गए हैं। इस बाल मेले में डीआर चालिया ने बच्चों द्वारा लगाई गई सभी स्टालों का अवलोकन किया और प्रतियोगिता के 418 विजेता बच्चों को इनाम बांटे। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने अपने-अपने हाउस की ओर से स्टाल लगाए। इस कार्यक्रम में मेहंदी प्रतियोगिता, शूटिग स्टाल, गेम स्टाल, आर्ट एवं क्राफ्ट स्टाल, बच्चों के बीच आकर्षण का केंद्र रही। बच्चों के मनोरंजन के लिए जादूगर मनीराम द्वारा जादू शो का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने स्टेज पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में शांति निकेतन पब्लिक स्कूल ढिगसरा, शांति निकेतन पब्लिक स्कूल फतेहाबाद, माउंट लिटरा जी स्कूल दरियापुर, ओलिव स्कूल फतेहाबाद, स्कालर पब्लिक स्कूल फतेहाबाद, एनएमसी स्कूल भटटू कलां, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोदीवाली, गवर्नमेंट ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहाबाद, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूना, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेहूवाला, एपेक्स पब्लिक स्कूल फतेहाबाद, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिरडाना, डीएवी स्कूल फतेहाबाद, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजलपुर, गवर्नमेंट ग‌र्ल्स हाई स्कूल धांगड़, केजीबीवी किरढ़ान के बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डा. सविता कुमारी, जिला बाल कल्याण अधिकारी जगदीश खटाणा, खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश शर्मा, हरबंस लाल सेठी, अधिवक्ता पीसी शर्मा, अमर मोंगा, तरूण गैरा सहित बड़ी संख्या में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चे व उनके अभिभावक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी