मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने रतिया नगरपालिका कार्यालय का किया निरीक्षण

बस स्टैंड के नजदीक कुछ दुकानदारों द्वारा नगर पालिका की बिना मंजूरी दिए जाने के बाद निरीक्षण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:30 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:30 AM (IST)
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने रतिया नगरपालिका कार्यालय का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने रतिया नगरपालिका कार्यालय का किया निरीक्षण

संवाद सूत्र, रतिया : बस स्टैंड के नजदीक कुछ दुकानदारों द्वारा नगर पालिका की बिना मंजूरी के ही अपनी दुकानें व दुकानों के ऊपर चौबारा बना लेने की शिकायत अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय में दिए जाने के बाद उड़नदस्ता की टीम ने नगर पालिका कार्यालय का निरीक्षण किया। बाद में उन्होंने उन दुकानों का भी निरीक्षण किया जिन दुकानों के ऊपर अभी हाल में ही चौबारे बनाए गए थे। जिनकी अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिकायत की गई थी । आज की कार्रवाई मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार द्वारा की गई जबकि टीम में सब इंस्पेक्टर विरसा सिंह व हेड कांस्टेबल अनिल कुमार भी शामिल थे। किसी अज्ञात व्यक्ति ने मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत की थी कि रतिया के पुराना बस स्टैंड के आसपास कुछ दुकानदारों द्वारा नगरपालिका कर्मचारियों से मिलीभगत कर नगरपालिका की बिना मंजूरी लिए पुरानी दुकानों को तोड़कर नया बनाया जा रहा है। साथ ही दुकानों के ऊपर बिना मंजूरी के ही चौबारे भी बनाए जा रहे हैं। जिससे नगर पालिका रतिया को लाखों रुपये की टैक्स का नुकसान हो रहा है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इस शिकायत की जांच मुख्यमंत्री उड़नदस्ता हिसार को करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद उड़नदस्ता टीम के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार सब इंस्पेक्टर बिरसा सिंह व हेड कांस्टेबल अनिल कुमार की टीम रतिया नगर पालिका के कार्यालय में पहुंची और नगरपालिका अधिकारियों से दुकानों से संबंधित रिकॉर्ड तलब किया। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने एक बार फिर दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि वे अतिक्रमण से बाज आएं।

chat bot
आपका साथी