अगले सप्ताह फिर बदलेगा मौसम, 11 से 13 तक परिवर्तनशील रहेगा

आगामी सप्ताह में फिर से बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार जारी पूर्वानुमान के अनुसार 11 मई से लेकर 13 मई तक प्रदेश में फिर से तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। यह संभावना पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने से बनी है। ऐसे में आगामी मंगलवार से लेकर वीरवार तक बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। इस दौरान प्रदेश के कुछ जिलों में 40 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं चल सकती है। वहीं शनिवार शाम को जिले में मौसम बदल गए। शाम करीब साढ़े 6 बजे बादल छाने के साथ तेज हवा चली।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:41 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:41 AM (IST)
अगले सप्ताह फिर बदलेगा मौसम, 11 से 13 तक परिवर्तनशील रहेगा
अगले सप्ताह फिर बदलेगा मौसम, 11 से 13 तक परिवर्तनशील रहेगा

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

आगामी सप्ताह में फिर से बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार जारी पूर्वानुमान के अनुसार 11 मई से लेकर 13 मई तक प्रदेश में फिर से तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। यह संभावना पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने से बनी है। ऐसे में आगामी मंगलवार से लेकर वीरवार तक बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। इस दौरान प्रदेश के कुछ जिलों में 40 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं चल सकती है। वहीं शनिवार शाम को जिले में मौसम बदल गए। शाम करीब साढ़े 6 बजे बादल छाने के साथ तेज हवा चली।

--------------

तापमान में बढ़ोतरी, लेकिन 40 से रहा कम :

गत वीरवार को आए अंधड़ व बारिश का असर शनिवार को देखने को मिला। जिले में शनिवार को अधिकतम तापमान 38 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने 11 व 12 मई को फिर से बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। हालांकि परिवर्तनशील 13 मई तक बना रहेगा।

जिले में बारिश होती है तो फिर से बढ़े हुए तापमान में कमी आएगी।

------------------------

गेहूं का उठान शत फीसद करने के आदेश :

उपायुक्त ने खरीद एजेंसियों को आदेश दिए है कि वे रविवार शाम तक गेहूं का उठान शत फीसद करवा ले। अन्यथा खरीद एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। हैफेड सहित कुछ खरीद एजेंसियों का उठान कार्य बहुत धीमा चल रहा है। ऐसे में बारिश होती है तो मंडी में पड़ी गेहूं खराब हो जाएगी। इसलिए उपायुक्त ने उठान को लेकर सख्त आदेश जारी किए है।

--------------------------- मौसम वैज्ञानिकों ने पूर्वानुमान जारी किया है। जिसमें 11 से लेकर 13 तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। वहीं 11 व 12 मई को अधिक बारिश की संभावना है। इस दौरान बीच-बीच में आंशिक बादल छाने और मध्यम गति से हवाएं चलने की संभावना है। फिर से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके प्रभाव प्रदेश भर में रहने की संभावना है।

- डा. भीम सिंह कुलड़िया, एसडीओ, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग।

chat bot
आपका साथी