दो साल बाद हटेंगी सेंट्रल पार्किंग, ट्रैफिक पुलिस ने माना दुकानदारों का सुझाव

शहर की तंग गलियों में शुरू की गई सेंट्रल पार्किंग दो साल बाद आखिरकार वीरवार से हट जाएगी। इसको लेकर शहर के करीब 200 से अधिक दुकानदारों ने ट्रैफिक थाना के एसएचओ सुखदेव सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिसमें दुकानदारों ने बताया कि वे सेंट्रल पार्किंग से बेहद परेशान है। इस हटाया जाए। जिस पर ट्रैफिक एसएचओ ने दुकानदारों की मांग को मानते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि वीरवार से सेंट्रल पार्किंग को हटा दिया जाएगा। सेंट्रल पार्किंग की वजह से जाम तो लगता ही है। वहीं स्कूल बस गुजरने में बड़ी परेशानी होती है। सुबह व दोपहर दो समय स्कूल बसों की वजह से जाम लगा रहता है। इससे बड़ी परेशानी आती है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 07:28 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 07:28 AM (IST)
दो साल बाद हटेंगी सेंट्रल पार्किंग, ट्रैफिक पुलिस ने माना दुकानदारों का सुझाव
दो साल बाद हटेंगी सेंट्रल पार्किंग, ट्रैफिक पुलिस ने माना दुकानदारों का सुझाव

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

शहर की तंग गलियों में शुरू की गई सेंट्रल पार्किंग दो साल बाद आखिरकार वीरवार से हट जाएगी। इसको लेकर शहर के करीब 200 से अधिक दुकानदारों ने ट्रैफिक थाना के एसएचओ सुखदेव सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिसमें दुकानदारों ने बताया कि वे सेंट्रल पार्किंग से बेहद परेशान है। इस हटाया जाए। जिस पर ट्रैफिक एसएचओ ने दुकानदारों की मांग को मानते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि वीरवार से सेंट्रल पार्किंग को हटा दिया जाएगा। सेंट्रल पार्किंग की वजह से जाम तो लगता ही है। वहीं स्कूल बस गुजरने में बड़ी परेशानी होती है। सुबह व दोपहर दो समय स्कूल बसों की वजह से जाम लगा रहता है। इससे बड़ी परेशानी आती है।

विदित रहे कि फतेहाबाद के ट्रैफिक एसएचओ रहे रामधन ने शहर में सेंट्रल पार्किंग सिस्टम शुरू कर दिया था। जिसका खूब विरोध हुआ। विरोध की वजह थी कि उन्होंने संर्किण गलियों में सेंट्रल पार्किंग शुरू कर दी। सेंट्रल पार्किंग से आमजन को अधिक परेशानी हुई। न तो अधिक्रमण हटाया गया। बीच में सेंट्रल पार्किंग होने से आवागमन में परेशानी होने लगी। जवाहर चौक के पास रोड कम चौड़ा है। वहां पर सेंट्रल पार्किंग से वाहन चालकों को बड़ी परेशानी होती है। लेकिन सत्ताधारी से जुड़े दो तीन नेता सेंट्रल पार्किंग के समर्थन में थे। ऐसे में अधिकारियों ने उनको खुश करने के लिए परेशानी के बाद भी व्यवस्था शुरू रखी। लेकिन अब विरोध में दुकानदार अधिक हुए तो प्रशासन को सेंट्रल पार्किंग हटाने पर विवश होना पड़ा।

-------------------------

शहर के इन बाजार में है सेंट्रल पार्किंग :

- हंस मार्केट

- थाना रोड

- धर्मशाला रोड

- जवाहर चौक

--------------------------

सेंट्रल पार्किंग को लेकर बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता हो गए थे निलंबित :

फतेहाबाद में सेंट्रल पार्किंग को लेकर बड़ी परेशानी हुई। सेंट्रल पार्किंग को लेकर तत्कालीन बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता शमशेर सिंह ने ग्रिवेंस की बैठक में बिजली मंत्री रणजीत सिंह व एडीसी महावीर सिंह को कह दिया था कि सेंट्रल पार्किंग गलत है। मंत्री व अधिकारी उनसे साइड में लगे पोल हटाने के लिए कह रहे थे। इसके कुछ दिनों बाद मंत्री ने कार्यकारी अभियंता को निलंबित कर दिया था।

-----------------

वीरवार को सेंट्रल पार्किंग हटा दी जाएगी। इसको लेकर सैकड़ों दुकानदार ने ट्रैफिक थाने में आकर अपनी समस्या रखी। उनकी समस्या को देखते हुए सेंट्रल पार्किंग को हटाने का निर्णय लिया है। दुकानदारों का कहना है कि सेंट्रल पार्किंग की वजह से अब स्कूल वैन नहीं गुजरती। इससे बाजार में जाम की स्थित है।

- सुखदेव सिंह, एसएचओ, ट्रैफिक थाना।

chat bot
आपका साथी