तीन जगह अलग-अलग कालोनी काटने पर पांच लोगों पर दर्ज किया मामला

पिछले दिनों प्रापर्टी डीलरों ने प्रापर्टी आइडी को लेकर शहर विशेष मुहिम चलाया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:13 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:13 AM (IST)
तीन जगह अलग-अलग कालोनी काटने पर पांच लोगों पर दर्ज किया मामला
तीन जगह अलग-अलग कालोनी काटने पर पांच लोगों पर दर्ज किया मामला

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :पिछले दिनों प्रापर्टी डीलरों ने प्रापर्टी आइडी को लेकर शहर में प्रदर्शन व हंगामा किया था। वहीं नगरपरिषद के अधिकारियों व एडीसी ने स्पष्ट कहा था कि जिन कालोनी की प्रापर्टी आइडी मांग रहे हैं वह अवैध है। इस जगह की कैसे रजिस्ट्री हुई किसी को कुछ पता नहीं है। मामला उजागर होने के बाद अब जिला नगरयोजनाकार विभाग भी सख्त नजर आ रहा है। पिछले कुछ दिनों से अवैध कालोनी काटने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। एक दिन पूर्व भी दो लोगों पर मामला दर्ज किया था, वहीं शुक्रवार को पुलिस ने तीन जगह अलग-अलग अवैध कालोनी काटने पर पांच लोगों पर मामला दर्ज किया है। ऐसे में अवैध कालोनी काटने वाले अब अधिकारियों के यहां चक्कर काटने शुरू कर दिए है। अवैध तरीके से गोदाम बनाने पर दो पर मामला दर्ज

भूना के खैरी रोड पर सरकारी जमीन व जिला नगर योजनाकार विभाग की बिना अनुमति के ही अवैध तरीके से गोदाम बना लिया। जिसकी भनक जिला नगर योजनाकार विभाग के अधिकारियों को लगी। जब मौके पर जाकर देखा तो वहां पर गोदाम मिला। अब अधिकारियों की शिकायत भूना निवासी हरिश व प्रवीण के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

--------------------------------------------

कृषि भूमि का उपयोग धार्मिक संस्थान बनाने में किया प्रयोग, मामला दर्ज

कृषि भूमि पर किसी प्रकार की कालोनी, धार्मिक मंदिर या आश्रम नहीं बना सकते। अगर कोई ऐसा करता है तो पहले जिला नगर योजनाकार विभाग से अनुमति लेनी होगी। लेकिन जिले में ऐसा नहीं हो रहा। अब ऐसा ही मामला सामने आया है। जिला नगर योजनाकार विभाग के अधिकारी की शिकायत पर माजरा निवासी चरणजीत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में जिला नगर योजनाकार से जेई संदीप ने बताया कि गांव माजरा में कृषि योग्य भूमि पर धार्मिक कार्यक्रम के लिए मंदिर व आश्रम का निर्माण का लिया है। नियम के अनुसार ऐसा नहीं होना चाहिए। उक्त लोगों ने सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बस्ती भीमा में काटी अवैध कालोनी, दो मामला दर्ज

फतेहाबाद शहर के साथ लगती बस्ती भीमा कालोनी में कुछ लोगों ने 5 कलान आदि में अवैध कालोनी काटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जिला नगर योजनाकार जेपी खासा की शिकायत पर दो लोगों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने फतेहाबाद निवासी पुरुषोत्तम व जितेंद्र कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 5 कनाल में अवैध कालोनी काटने पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी