पांच करोड़ के टैक्स पर कुंडली मारकर बैठे केबल आपरेटर, नहीं ले रहे नोटिस

जागरण संवाददाता फतेहाबाद एक तो टैक्स की चोरी। उसके बाद टैक्स के लिए भेजे गए नोटिस न ले

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 07:32 PM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 07:32 PM (IST)
पांच करोड़ के टैक्स पर कुंडली मारकर बैठे केबल आपरेटर, नहीं ले रहे नोटिस
पांच करोड़ के टैक्स पर कुंडली मारकर बैठे केबल आपरेटर, नहीं ले रहे नोटिस

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : एक तो टैक्स की चोरी। उसके बाद टैक्स के लिए भेजे गए नोटिस न लेते हुए सीना जोरी कर रहे है शहर के केबल आपरेटर। अब इन पर अधिकारी सख्त हुए है। नगर परिषद के अधिकारी लंबे समय से केबल आपरेटरों पर बकाया पांच करोड़ रुपये की वसूली के लिए अभियान चला दिया है। इससे लिए पहले शहर में संचालित हो रहे 31 केबल आपरेटरों को अगस्त महीने में नोटिस जारी किया था। लेकिन आपरेटर शहर के राजनेतओं से जुड़े होने की वजह से अधिकारियों को भेजे गए नोटिस को लिया तक नहीं। अब अधिकारी भी थोड़े गंभीर हुए है। उन्होंने नोटिस को डाक के साथ वाट्सएप व ईमेल से भी भेजा है ताकि किसी तरह पहुंच सके।

नगर परिषद के अधिकारियों का कहना है कि आपरेटरों को हरियाणा म्यूनिसिपल कम्युनिकेशन और कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर नियम 2013 के तहत नोटिस जारी किए हैं। इसके तहत डिश केबल आपरेटर को 35 रुपये मीटर के हिसाब से फीस भरनी होती है। इसके अलावा सालाना फीस भी अलग से चुकानी होती है। नप रिकार्ड अनुसार किसी आपरेटर ने लाइसेंस नहीं ले रखा है। न ही इसके लिए फीस भर रहे है। इतना ही नहीं केबल पोल पर लगाने, टावर लगाने सहित कई प्रकार की फीस होती है। उसे भी नहीं भरा गया। ऐसे में ये लंबे समय से गड़बड़ी कर रहे है। जबकि ये आपरेटर आम उपभोक्ताओं से ये रुपये लेते है, लेकिन आगे जमा नहीं करवाते। इससे सरकार का राजस्व चोरी हो रही है। तभी नोटिस जारी हुए। नगर परिषद का दावा है कि शहर में 20 से 25 हजार तक केबल से लोगों ने डिश कनेक्शन लिए हुए है। जब से उक्त नियम लागू हुआ है तब से इन आपरेटरों पर पांच करोड़ रुपये से अधिक की फीस बनती है जो अब भरवाई जाएगी।

-------------------

फीस भरने व मंजूरी लेने के लिए भेजे थे नोटिस : चोपड़ा

हमने नगर परिषद सीमा में बिना लाइसेंस केबल डालकर डिश चलाने वाले आपरेटरों को नोटिस जारी किया था। लेकिन किसी ने उसे रीसिव तक नहीं किया। ऐसे में अब इनको डाक द्वारा नोटिस भेजा जा रहा है। इसके अलावा इन्हें वाटस एप व ईमेल से भी नोटिस भेजते हुए उनके कार्यालय पर भी चस्पा किया जाएगा। उसके बाद भी केबल आपरेटर नियमानुसार मंजूरी न लेते हुए टैक्स नहीं भरा तो कोर्ट में मामला दायर किया जाएगा।

- सुमित चोपड़ा, एमई, नगर परिषद।

पहले नोटिस में ये भेजा

शहर में नगर परिषद से बिना लाइसेंस लिए केबल नेटवर्क चलाने और तार डालने पर डालने पर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 31 केबल आपरेटरों को नोटिस दिया था। जिसमें उन्हें सात दिनों के अंदर जवाब देने का निर्देश था। भेजे गए नोटिस में केबल संचालक से कहा गया कि जो भी सरकारी फीस बनती है, वह नगर परिषद कार्यालय में भरकर लाइसेंस लें। अगर कोई लाइसेंस नहीं लेता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। लेकिन इन्होंने नोटिस तक नहीं लिया। ऐसे में फीस भरना दूर की बात।

----------------------------

इन केबल आपरेटरों को भेजे गए नोटिस

एजेंसी आपरेटर

क्राउन केबल नेटवर्क दर्पण शिवम

केबल नेटवर्क दलबीर

क्राउन केबल नेटवर्क दिनेश चौधरी

इंद्र केबल नेटवर्क अंकुश

एसके केबल नेटवर्क सतबीर

प्रीत केबल नेटवर्क पूर्ण

पीएस केबल नेटवर्क सूबे सैनी

बीएस केबल नेटवर्क बिट्टू सैनी

न्यू शिवा केबल नेटवर्क राजेंद्र

शिव केबल नेटवर्क राजीव

कुलदीप केबल नेटवर्क कुलदीप

चौधरी केबल नेटवर्क गुलशन

गगनदीप केबल नेटवर्क माना

रवि केबल नेटवर्क माना

शिव गंगा केबल नेटवर्क अशोक उतरेजा

गोल्डी केबल नेटवर्क अशोक उतरेजा

रामू केबल नेटवर्क रामू

जैन केबल नेटवर्क रामू

शिव केबल नेटवर्क मनोज भ्याना

भ्याना केबल नेटवर्क मनोज भ्याना

खान केबल नेटवर्क संजीव चौहान

चौहान केबल नेटवर्क संजीव चौहान

केपिटल केबल नेटवर्क गोमी

कैपिटल डिश टीवी गोमी

न्यू कैपिटल केबल नेटवर्क गोमी

अमर केबल नेटवर्क जय शाक्य

शाक्या केबल नेटवर्क जय शाक्य

जयबालाजी केबल नेटवर्क जय शाक्य

हर्ष केबल नेटवर्क अशोक आहुजा

सतगुरू केबल नेटवर्क अशोक आहुजा

आहुजा केबल नेटवर्क अशोक आहुजा

chat bot
आपका साथी