थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान कर मनाया जन्मदिन

गांव जमालपुरशेखां के स्टेशन अधीक्षक हरिभजन लूना ने अपनी पत्नी इंदिरा लूना के जन्मदिन को मानव सेवा संगम ब्लड बैंक में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लए रक्तदान कर मनाया। हरिभजन लूना ने 13वीं बार रक्तदान किया। जबकि उनकी पत्नी इंदिरा लूना 5 बार रक्तदान कर चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Mar 2021 07:54 AM (IST) Updated:Mon, 22 Mar 2021 07:54 AM (IST)
थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के  लिए रक्तदान कर मनाया जन्मदिन
थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान कर मनाया जन्मदिन

संवाद सहयोगी, टोहाना :

गांव जमालपुरशेखां के स्टेशन अधीक्षक हरिभजन लूना ने अपनी पत्नी इंदिरा लूना के जन्मदिन को मानव सेवा संगम ब्लड बैंक में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लए रक्तदान कर मनाया। हरिभजन लूना ने 13वीं बार रक्तदान किया। जबकि उनकी पत्नी इंदिरा लूना 5 बार रक्तदान कर चुकी है। हरिभजन लूना व उनकी पत्नी इंदिरा लूना अपने बच्चों के जन्मदिन व स्वयं की शादी की वर्षगांठ पिछले कई वर्षो से रक्तदान करके मनाते आ रहे हैं। उनका कहना है कि थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए रक्तदान करने से उन्हें आत्मसंतुष्टि का अनुभव होता है। इस अवसर पर उपस्थित मानव सेवा संगम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सतपाल नन्हेड़ी, सुनील भूरी, डा. शिव सचदेवा, सेवानिवृत्त एसएमओ डा. शिव सचदेवा, सेवानिवृत्त ईटीओ नवाब सिंह शेखू, कर्मवीर ठाकुर, बिकल गुलाटी, मोहन बंसल, युद्धिष्ठर सिंह, आर्कीटेक्ट विकास कामरा, प्रबंधक मुकेश गर्ग, बचन सिंह आर्य, जगन्नाथ सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। रक्तदान शिविर कल

संवाद सूत्र, भूना :

गांव टिब्बी में मेरा गांव मेरा देश युवा संगठन द्वारा 23 मार्च को शहीद दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिला परिषद के चेयरमैन राजेश कसवां बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। संगठन के अध्यक्ष सुदामा बिछर व सचिव रविद्र अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान शिविर का शुभारंभ व्यापार मंडल के प्रधान एडवोकेट अजय कुमार झाझड़ा करेंगे, जबकि आदर्श भारती इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक निदेशक सुभाष बिश्नोई विशिष्ट अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य रामदास ढकरवाल व सरपंच प्रतिनिधि विनोद कुमार तथा प्रमुख समाजसेवी ओम प्रकाश नंबरदार संयुक्त रूप से करेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी रक्त दाताओं को सम्मानित भी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी