गांव सालमखेड़ा में जिला स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर लगाया गया

जागरण संवाददाता फतेहाबाद हिसार मंडल के आयुक्त विनय सिंह व उपायुक्त डा. नरहरि सिंह ब

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 08:37 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 06:15 AM (IST)
गांव सालमखेड़ा में जिला स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर लगाया गया
गांव सालमखेड़ा में जिला स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर लगाया गया

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

हिसार मंडल के आयुक्त विनय सिंह व उपायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने बुधवार को जिला के 24वें स्थापना दिवस के अवसर पर गांव सालम खेड़ा में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इससे पूर्व उन्होंने राजकीय माध्यमिक विद्यालय सालम खेड़ा में ही आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में त्रिवेणी लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

उन्होंने ग्रामीणों, स्कूल स्टाफ के साथ बड़ी संख्या में छायादार व फलदार पौधे लगाकर पौधारोपण किया। शिविर में रक्तदाताओं को आयुक्त विनय सिंह व उपायुक्त डा. नरहरि सिंह ने बैज लगाकर सम्मानित किया। उन्होंने रक्तदाताओं का कुशल क्षेम जाना और रक्तदान जैसे पुण्य कार्य करने में रक्तदाताओं को बधाई दी। आयुक्त विनय सिंह ने कहा कि आज 15 जुलाई 1997 को जिला फतेहाबाद की स्थापना हुई थी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग, डीईईओ देवेंद्र कुंडू, जिला रेडक्रॉस सोसायटी सचिव नरेश झाझड़ा, सहायक सचिव रामजी लाल, बीडीपीओ महेंद्र सिंह नेहरा, सरपंच गुलजार सिंह, रजनीश, गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के पदाधिकारी, सदस्यगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी