जिले के 120 गांवों में 30 घंटे तक रहा ब्लैक आउट, ट्यूबवेल की लाइन जोड़ने में लगे दो दिन

मंगलवार को आई आंधी अपने पीछे तबाही के निशान छोड़ गई है। सबसे अधिक नुकसान बिजली निगम व वन विभाग को हुआ है। जिले में 120 गांवों में 30 घंटे तक ब्लैक आउट रहा। बुधवार देर शाम को होते होते सभी गांवों में बिजली सुचारू कर दी गई। लेकिन ट्यूबवेल लाइनों को शुरू करने में अब भी एक से दो दिन लगेंगे। सबसे अधिक बुरा हाल फतेहाबाद शहर में रहा। शहर की एक भी ऐसी कालोनी नहीं थी जहां बिजली के पोल नहीं टूटे थे। मंगलवार रात से ही बिजली कर्मचारी काम पर लगे रहे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 07:00 AM (IST)
जिले के 120 गांवों में 30 घंटे तक रहा ब्लैक आउट, ट्यूबवेल की लाइन जोड़ने में लगे दो दिन
जिले के 120 गांवों में 30 घंटे तक रहा ब्लैक आउट, ट्यूबवेल की लाइन जोड़ने में लगे दो दिन

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद:

मंगलवार को आई आंधी अपने पीछे तबाही के निशान छोड़ गई है। सबसे अधिक नुकसान बिजली निगम व वन विभाग को हुआ है। जिले में 120 गांवों में 30 घंटे तक ब्लैक आउट रहा। बुधवार देर शाम को होते होते सभी गांवों में बिजली सुचारू कर दी गई। लेकिन ट्यूबवेल लाइनों को शुरू करने में अब भी एक से दो दिन लगेंगे। सबसे अधिक बुरा हाल फतेहाबाद शहर में रहा। शहर की एक भी ऐसी कालोनी नहीं थी जहां बिजली के पोल नहीं टूटे थे। मंगलवार रात से ही बिजली कर्मचारी काम पर लगे रहे।

मंगलवार दोपहर 2 बजे आई आंधी व बरसात से जिले में 440 बिजली के खंभे टूट गए और 630 पेड़ टूटकर सड़कों पर जा गिरे। इसके अलावा अनेक किसानों के खेतों में भी पेड़ टूट गए। बिजली के पोल टूटने से बिजली निगम को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि निगम को बिजली के खंभे खरीदने नहीं पड़े। अलग अलग डिविजन में खंभे पड़े थे। ऐसे में सभी खंभों को मंगवा लिया गया।

-------------------------------

प्राइवेट कर्मचारियों को किया हायर

जिले में ऐसा पहली बार था जब एक साथ इतना नुकसान हुआ है। गर्मी का समय होने के कारण बिना बिजली के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली निगम के 350 कर्मचारी व्यवस्था दुरुस्त करने में लगे रहे। साथ ही बिजली निगम ने प्राइवेट ठेकेदारों के 100 कर्मचारियों को हायर किया। सबसे पहले शहरों में बिजली सप्लाई सुचारू की गई। बाद में गांवों में बिजली सप्लाई शुरू हुई। सबसे अधिक नुकसान हिजरावां खुद, दरियापुर, धांगड़, भट्टूकलां, बनावाली, मनावाली, ढिगसरा, काजलहेड़ी, बड़ोपल, चिदड़, मोहम्मदपुर रोही, झलनियां सहित 120 गांवों में 30 से अधिक घंटे तक ब्लैक आउट रहा।

----------------------------

ट्यूबवेल की लाइनों को ठीक करने में लगेगा समय

बिजली निगम ने गांवों व शहरों की सप्लाई सुचारू कर दी है। लेकिन ट्यूबवेलों की लाइनों को शुरू करने में अभी एक से दो दिन लगेंगे। जिले में धान की रोपाई शुरू हो गई है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो धान की रोपाई प्रभावित होगी। बिजली निगम के अधिकारियों की माने तो वीरवार को जिले के सभी गांवों में ट्यूवबेल कनेक्शनों को बहाल कर दिया जाएगा। वहीं किसानों से जानकारी भी मांगी है कि अगर उनके आसपास जहां भी बिजली का खंभा टूटा पड़ा है तो वो लाइनमैन को दे ताकि समय पर बिजली सुचारू की जा सके।

--------------------------------------

वन विभाग भी सड़कों से उठाता रहा पेड़

आंधी से पर्यावरण को भी नुकसान हुआ है। आंधी इतनी अधिक तेज थी कि एक भी ऐसा गांव नहीं बचा है जहां पेड़ नहीं टूटे है। जिले में बुधवार को वन विभाग के कर्मचारियों ने सड़कों का निरीक्षण किया। वन विभाग के जितने भी पेड़ थे वो काटकर विभाग में लेकर आ गए। मंगलवार को ही जिले के सभी सड़कों को खोल दिया गया था।

-------------------------

आंधी से नुकसान अधिक हुआ है। सभी गांवों में बिजली सुचारू कर दी गई है। ट्यूबवेल के जो कनेक्शन है वो अभी तक शुरू नहीं हुए है। वीरवार या शुक्रवार तक सभी कनेक्शन सुचारू कर दिए जाएंगे। प्राइवेट कर्मचारियों को हायर करने के बाद बिजली व्यवस्था को बहाल किया गया है।

राजेश कौशिक, ग्रामीण एसडीओ, बिजली निगम फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी