भाजपाइयों ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया

अखंड भारत के चितक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा शहरी मंडल की अगुवाई में एक संगोष्ठी एसवीएम हाई स्कूल परिसर में आयोजित हुई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य वेदप्रकाश जांगड़ा ने शिरकत की। जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला महामंत्री रिकू मान उपस्थित थे। भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मंच संचालन मंडल महामंत्री बलदेव सैनी ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 07:00 AM (IST)
भाजपाइयों ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया
भाजपाइयों ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया

संवाद सहयोगी, टोहाना :

अखंड भारत के चितक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा शहरी मंडल की अगुवाई में एक संगोष्ठी एसवीएम हाई स्कूल परिसर में आयोजित हुई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य वेदप्रकाश जांगड़ा ने शिरकत की। जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला महामंत्री रिकू मान उपस्थित थे। भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मंच संचालन मंडल महामंत्री बलदेव सैनी ने किया।

संगोष्ठी का शुभारंभ मां भारती व डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। मंडलाध्यक्ष ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा जिला महामंत्री ने उनके द्वारा किये गए कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। मुख्य वक्ता वेद जांगड़ा ने डा. मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह अखंड भारत के प्रणेता व चितक थे। एक देश-एक विधान के नारें को बुलंद करने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने आज से सात दशक पहले जम्मू-कश्मीर को एक करने के लिए एक सपना देखा था। उन्होंने वर्ष 1953 में दो विधान, दो निशान के खिलाफ आंदोलन शुरू किया था। इस अवसर पर 11 पौधे लगाकर पौधारोपण अभियान की शुरुआत भी की गई। महामंत्री बलदेव सैनी ने बताया कि पार्टी द्वारा 23 जून से 6 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने है, जिसमें पौधारोपण, तालाबों व कुओं की सफाई, स्वछता अभियान, कांग्रेस सरकार द्वारा लगाई एमरजेंसी के विरोध में 25 जून को काला दिवस मनाना आदि कार्यक्रम शामिल हैं।

इस अवसर पर मंडल महामंत्री रमन मडिय़ा, जिला उपाध्यक्ष संजय रेवड़ी, जगमेल कटारिया, ललित शर्मा, अनिता मेहता, शहरी महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी मेहता, एससी मोर्चा अध्यक्ष मालिक कुमार, नप चेयरमैन कुलदीप सिंह, पार्षद रामदेव भारद्वाज, अनिल भाटिया, रमेश गुलाटी, कृष्ण सैनी, गणेश सैनी, सन्नी मेहता, सुषमा भाटिया, सीमा खट्टर, रीतू जैन, राजेंद्र आडवाणी, सतपाल गर्ग, सुभाष गर्ग, ईश्वर फौजी, पोला सिगला, महादेव सिगला, मनोज आदिवासी, संजय कृष्ण, अनिल जैन, योगेश शर्मा, पवन बंसल, पंकज सिगला, तरुण आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी