ग्रुप डांस में भिरड़ाना और सांग में जल्लोपुर के विद्यार्थियों ने मारी बाजी

जागरण संवाददाता फतेहाबाद राजकीय प्राथमिक पाठशाला भिरड़ाना-2 में जिला फतेहाबाद के प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 10:47 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 10:47 PM (IST)
ग्रुप डांस में भिरड़ाना और  सांग में जल्लोपुर के विद्यार्थियों ने मारी बाजी
ग्रुप डांस में भिरड़ाना और सांग में जल्लोपुर के विद्यार्थियों ने मारी बाजी

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

राजकीय प्राथमिक पाठशाला भिरड़ाना-2 में जिला फतेहाबाद के प्राथमिक खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के तहत सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के मुकाबले हुए। इसमें ग्रुप सांग, ग्रुप डांस, सोलो डांस, रागनी, फैंसी ड्रेस, मोनो एक्टिग व पेंटिग के लड़कों और लड़कियों के मुकाबले हुए। विद्यालय की मुखिया ज्योति ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियां हमारे समाज की संस्कृति को बढ़ावा देती है तथा बच्चों के अंदर प्रेम और भाईचारे का विकास करती है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे महाबीर प्रसाद ने बताया कि आज के इस मुकाबले में ग्रुप डांस में लड़के और लड़कियों में राजकीय प्राथमिक पाठशाला भिरड़ाना-2 खंड फतेहाबाद ने बाजी मारी वहीं ग्रुप सांग लड़के और लड़कियों में जीपीएस जल्लोपुर खंड रतिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मोनो एक्टिग में राजकीय प्राथमिक पाठशाला जल्लोपुर की खुशी, राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला धांगड़ की अनुपमा द्वितीय स्थान पर रही वहीं फैंसी ड्रेस में राजकीय प्राथमिक पाठशाला जल्लोपुर की प्रनीत प्रथम व राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला धांगड़ की नव्या द्वितीय रही। लड़कों में फैंसी ड्रेस में राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला धांगड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सोलो डांस में राजकीय प्राथमिक पाठशाला भिरड़ाना-दो की हिना ने प्रथम व राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला धांगड़ की ट्विकल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिग में राजकीय प्राथमिक पाठशाला धांगड़ का पवन प्रथम व राजकीय प्राथमिक पाठशाला भिरड़ाना दो का हर्षदीप द्वितीय रहा। प्रसाद ने आगे बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम नौ दिसंबर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हिसार में अपना जौहर दिखाएगी। सभी विजेता खिलाडिय़ों को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी व विद्यालय के मुखिया ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संगीत अध्यापक राजेंद्र निबीवाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस मौके पर बच्चों के अभिभावक, अध्यापक पवन, रिशाल, विनोद, कमल खुंवारा, सुमंत, रेनू, कमलेश व अन्य टीम इंचार्ज शामिल थे।

chat bot
आपका साथी