गरीबों के लिए सहारा बनी बेटी संस्था, जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा राशन

रोटी..हर अमीर -गरीब की प्राथमिक जरूरत है। लेकिन कोरोना संकट में लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में गरीब लोगों को दो वक्त की रोटी तक नहीं मिल रही है। लेकिन फतेहाबाद शहर की बेटी संस्था लगातार अभियान चलाए हुए है। जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवा रही है तो सूखा राशन देकर अपना धर्म निभा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 07:18 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 07:18 AM (IST)
गरीबों के लिए सहारा बनी बेटी संस्था, जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा राशन
गरीबों के लिए सहारा बनी बेटी संस्था, जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा राशन

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

रोटी..हर अमीर -गरीब की प्राथमिक जरूरत है। लेकिन कोरोना संकट में लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में गरीब लोगों को दो वक्त की रोटी तक नहीं मिल रही है। लेकिन फतेहाबाद शहर की बेटी संस्था लगातार अभियान चलाए हुए है। जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवा रही है तो सूखा राशन देकर अपना धर्म निभा रही है।

बेटी संस्था के संस्थापक जय सिघल है। उन्होंने पिछले साल 10 हजार लोगों को राशन उपलब्ध करवाया था। इस बार कोरोना संकट फिर आ गया। लॉकडाउन लग गया। लेकिन इस संकट की घड़ी में बेटी संस्था के सदस्यों ने अपनी हिम्मत नहीं हारी और हर दिन ऐसे लोगों को भोजन उपलब्ध करवा रहे है।

कोरोना संकट में हर कोई अपने घरों में है। घर से बाहर निकले तो कोरोना का डंक सता सकता है। ऐसे में समाजसेवी संस्था गरीब लोगों के लिए मसीहा बना हुआ है।

बेटी संस्था का मदद अभियान लगातार जारी है। बेटी संस्था अब संस्था द्वारा खाना उन लोगो को दिया जा रहा है जो ज्यादा जरूरतमंद है जो दिहाड़ी करके अपने परिवार का पेट पाल रहे थे और अब उनके पास काम बंद की वजह से खाने पीने का कुछ भी नहीं है और सिर्फ वो हमारे ही भरोसे रहते है कि यहां से खाना मिलेगा। संस्था के सदस्य कीर्ति नगर, अनाज मंडी, पंजाबी सभा के पास किराये पर रह रहे मजदूर, स्टेट बैंक के पीछे रह रहे झुग्गी में परिवार, भटू रोड पर रह रहे रिक्शेवालों के परिवार, शिव नगर में किराये पर रह रहे जरूरतमंद परिवार, भटटू रोड पर गुलनार सिनेमा वाली गली में रह रहे मजदूर, अग्रवाल कॉलोनी में रह रहे मजदूर, आदर्श कॉलोनी से आ रहे परिवार को भोजन उपलब्ध करवा रहा है।

------------------------------

सुबइ बच्चों को मिल रहे बिस्कुट

शाम को जरूरतमंदों को भोजन व राशन मिल रहा है तो सुबह बिस्कूट व फल वितरित किए जा रहे है। इसके अलावा जय सिघल अपने साथ मास्क व सैनिटाइजर भी रखते है ताकि इन लोगों को दिया जा सके। कोरोना संकट से मास्क व सैनिटाइजर ही इस वायरस से बचा रहे है। जय सिघल बताते है संकट में सेवा करना मुश्किल है। लेकिन इन गरीब लोगों की तरफ देखते है तो एक अलग ही अहसास होता है। इसलिए वो पिछले 10 दिनों से इनकी सेवा में लगे हुए है।

------------------------------------

सभी संस्था अच्छा काम कर रही है। लेकिन बेटी संस्था के जय सिघल इस समय बेहतरीन काम कर रहे है। सुबह शाम जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवा रहे है। मेरी सभी से अपील है कि इस संकट की घड़ी में सभी को आगे आना होगा।

डा. नरहरि सिंह बांगड, उपायुक्त फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी