बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जागरूकता वैन को झंडी दिखा रवाना किया

हमें अपनी बेटियों पर बेटों की तरह गर्व होना चाहिए। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मोबाइल वैन को गांव-गांव भेजा जा रहा है। यह मोबाइल वैन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश लेकर गांव-गांव जाएगी व अभियान को तेजी मिलेगी। यह बात उपायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने लघु सचिवालय स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग फतेहाबाद बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत मोबाइल वैन को रवाना करने उपरांत कही।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 07:49 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 07:49 AM (IST)
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जागरूकता वैन को झंडी दिखा रवाना किया
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जागरूकता वैन को झंडी दिखा रवाना किया

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

हमें अपनी बेटियों पर बेटों की तरह गर्व होना चाहिए। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मोबाइल वैन को गांव-गांव भेजा जा रहा है। यह मोबाइल वैन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश लेकर गांव-गांव जाएगी व अभियान को तेजी मिलेगी। यह बात उपायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने लघु सचिवालय स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग फतेहाबाद बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत मोबाइल वैन को रवाना करने उपरांत कही।

उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान व बच्चियों की सुरक्षा के लिए सरकार पूर्ण रूप गंभीर है। बच्चियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मोबाइल वैन के अतिरिक्त बच्चियों को आत्मरक्षा बारे ट्रेनिग दी जा रही है। उन्होंने आमजन से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए सहयोग की अपील भी की। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। महिलाएं हर क्षेत्र में आतमनिर्भर बने।

जिला कार्यक्रम अधिकारी राजबाला ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज उपायुक्त द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया है। यह मोबाइल जागरूकता वैन जिला के विभिन्न गांवों में जाकर प्रचार करेगी। यह मोबाइल वैन 6 दिन जिला के गांवों में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश लेकर जाएगी व लोगों को महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूक करेगी।

वीरवार को मोबाइल जागरूकता वैन बीघड, धांगड़, बडोपल, बरसीन व शहर के मुख्य स्थान पर गई।

इस अवसर पर एसडीएम कुलभूषण बंसल, ज्योति यादव, तहसीलदार रणविजय सिंह, अधीक्षक परमजीत, परियोजना अधिकारी भूना सुमन, सहायक अजय बजाज, लक्की ग्रोवर, आशीष सरोहा, चिराग बंसल, उर्मिला रानी आदि कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी