दीपावली से पूर्व शहवासियों को तोहफा, एसबीआइ बैंक वाली सड़क बनेगी माडल, एजेंसी आज सौपेंगी रिपोर्ट

जागरण संवाददाता फतेहाबाद कोरोना संकट शुरू हुआ तभी से विकास कार्यों पर ब्रेक लगा ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 10:13 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 10:13 PM (IST)
दीपावली से पूर्व शहवासियों को तोहफा, एसबीआइ बैंक वाली सड़क बनेगी माडल, एजेंसी आज सौपेंगी रिपोर्ट
दीपावली से पूर्व शहवासियों को तोहफा, एसबीआइ बैंक वाली सड़क बनेगी माडल, एजेंसी आज सौपेंगी रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

कोरोना संकट शुरू हुआ तभी से विकास कार्यों पर ब्रेक लगा हुआ था। लेकिन अब जिला कोरोना से पूरी तरह मुक्त हो गया है, ऐसे में अब विकास कार्य भी शुरू होने लग गए हैं। कुछ ही समय पूर्व भूना व फतेहाबाद शहर में विकास कार्य के लिए पांच करोड़ रुपये मंजूर हुए थे। वहीं अब मुख्यमंत्री के आदेश के चार महीने के बाद फतेहाबाद शहर में एक सड़क का माडल बनाने का रास्ता साफ होता नजर आ गया है।

नगरपरिषद ने भट्टूरोड स्थित एसबीआइ बैंक से होते हुए आशीर्वाद पैलेस की तरफ जाने वाली सड़क का चयन किया था। इस सड़क को माडल बनाने के लिए कितना खर्च आएगा और किस हिसाब से काम किया जाए इसके लिए टेंडर दिया गया था। एजेंसी ने काम पूरा कर लिया गया है। ऐसे में सोमवार को नगरपरिषद कार्यालय में एजेंसी के कर्मचारी पहुंचकर लागत की जानकारी देंगे। नप अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही इस काम को सिरे चढ़ा दिया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो दीपावली से पूर्व शहरवासियों को सबसे बड़ा तोहफा मिलने वाला है।

स्मार्ट सिटी में देखने को मिलता है कि वहां पर माडल सड़क होता है। इस सड़क पर हर प्रकार की सुविधा होता है। सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ होने के साथ ही सीसी कैमरे भी होते है। दोनों किनारे पर रेहड़ी आदि लगी होती है। ऐसे में आने वाले दिनों यह सड़क घूमने फिरने के लिए भी बन सकती है। माडल सड़क में ये होगी सुविधा

-सड़क का निर्माण अत्याधुनिक तरीके से एजेंसी करेगी।

-सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाया जाएगा।

-सड़क के बीच में डिवाइडर भी बनाया जाएगा

-दोनों तरफ रेहड़ी लगे इसके लिए व्यवस्था भी की जाएगी।

-सड़क के दोनों और फूल आदि लगाने की व्यवस्था होगी।

-सड़क के दोनों और दीवारों पर पेंटिग भी की जाएगी।

-ट्रैफिक नियमों की जानकारी व उसी अनुरूप सड़क का निर्माण होगा।

- रोड साइड पार्किंग की व्यवस्था होगी।

-नो पार्किंग जोन साइनेज का प्रावधान किया जाएगा।

-स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी।

-सीसीटीवी भी लगाए जाएंगे।

-जेबरा क्रासिग आदि भी बनाए जाएंगे। इस सड़क का चयन चार तीन महीने पहले कर लिया गया था। सोमवार को एजेंसी के कर्मचारियों को बुलाया गया है। कितना खर्च आएगा इस पर विचार किया जाएगा। जो भी बजट बनेगा उच्चाधिकारियों को भेजकर अनुमति ली जाएगी। मुख्यमंत्री के आदेश थे कि हर शहर में माडल सड़क होनी चाहिए तो दूसरे शहरों के लिए उदाहरण पेश हो। उसी के तहत काम किया जा रहा है।

अमित कौशिक, कार्यकारी अभियंता नगरपरिषद फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी