बाजरे की 1950 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से होगी खरीद

किसानों के हित में एक और कदम लागू करते हुए किसानों क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 11:10 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 11:10 PM (IST)
बाजरे की 1950 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से होगी खरीद
बाजरे की 1950 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से होगी खरीद

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

किसानों के हित में एक और कदम लागू करते हुए किसानों के बाजरे की फसल की खरीद सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ई-दिशा पोर्टल पर सूचना दर्ज करवाने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 18 सितंबर कर दिया गया है। 1950 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बाजरे की फसल बिकेगी। उपायुक्त डा. जेके आभीर ने बताया कि सबसे पहले किसान तुरंत ई-दिशा पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ई दिशा डॉट जीओवी डॉट आइएन पर अपने द्वारा बोई गई बाजरे की फसल का सही ब्योरा दर्ज करवाएं। किसान हरियाणा की किसी भी मंडी में बाजरा बेचें परंतु पहली अक्टूबर से पहले नहीं और मंडी में बाजरे की फसल बेचकर जे-फार्म जरूर लें। उन्होंने बताया कि किसान अपनी फसल को मंडी से बाहर न बेचे और किसी के भी बहकावे या प्रलोभन में आकर ई-दिशा पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ईदिशा डॉट जीओवी डॉट आईएन पर गलत सूचना न भरें। उनको सारा भुगतान सीधे किसान के बैंक खाते में ही किया जाएगा। इसके अलावा किसी भी तरह की सूचना के लिए अपनी मंडी से संबंधित सचिव, मार्केट कमेटी से संपर्क कर सकते हैं। सरकार द्वारा किसानों की सुविधाओं के लिए टोल फ्री नंबर 1800 180 0023 भी जारी किया गया है, जिसमें पर कॉल कर किसान अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी