बाजरा पर मिलेगा भावांतर भरपाई योजना का लाभ, जिले में बिका 2 हजार क्विटल

जागरण संवाददाता फतेहाबाद इस बार सरकार बाजरा की सीधी खरीद नहीं कर रही। इससे किस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:42 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:42 PM (IST)
बाजरा पर मिलेगा भावांतर भरपाई योजना का लाभ, जिले में बिका 2 हजार क्विटल
बाजरा पर मिलेगा भावांतर भरपाई योजना का लाभ, जिले में बिका 2 हजार क्विटल

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

इस बार सरकार बाजरा की सीधी खरीद नहीं कर रही। इससे किसानों को 2150 रुपये सीधा समर्थन मूल्य तो नहीं मिला रहा। लेकिन इससे किसानों को नुकसान भी न हो। इसके लिए किसान हित में प्रदेश सरकार ने भावांतर भरपाई योजना शुरू की है। इस योजना के तहत जो किसान मंडी में टोकन लेकर फसल बेचेगा। उस किसान के खाते में रुपये जारी किए जाएंगे। इसके लिए सरकार की इतनी शर्त है कि उसने बस अपनी फसल का पंजीकरण करवाया हुआ हो। उसके बाद किसान को प्रति क्विंटल 600 रुपये की सहायता की जाएगी। ऐसे में किसान को समर्थन मूल्य के करीब अपनी फसल का भाव मिल जाएगा।

जिले में इस बार करीब 3 हजार किसानों ने पोर्टल पर पंजीकरण करके बताया कि उन्होंने 7 हजार एकड़ में बाजरे की खेती की हुई है। अब इसका उन्हें लाभ मिलेगा। बेशक उनका बाजरा मार्केट में 1300 से 1500 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है। ऐसे में सरकार द्वारा शुरू की गई भावांतर भरपाई योजना के तहत मिलने वाले 600 रुपये से किसानों को बड़ी मदद मिलेगी। जिले के अनाज मंडियों में अब तक दो हजार क्विंटल बाजरा बिक चुका है।

------------------------------

प्रति एकड़ आठ क्विंटल तक मिलेगा लाभ :

किसी किसान ने चार एकड़ फसल का पंजीकरण किया हुआ था। तो उसे 32 क्विटल पर ही भावांतर भरपाई योजना का लाभ मिलेगा। यानी प्रति एकड़ अधिकतम आठ क्विंटल। यदि किसी के किसान की पैदावार कम हुई तो उसे मंडी में बेचने वाली फसल के हिसाब से ही सहायता राशि जारी की जाएगी।

--------------------------------

दूसरी फसलों पर शुरू होगी योजना :

अनाज मंडी के जानकारों का कहना है कि सरकार आगामी सीजन तक इसी तरह दूसरी फसलों के लिए भावांतर भरपाई योजना शुरू करेगी। जिसमें नरमा के अलावा अधिकांश दलहन व तिलहन से जुड़ी फसलें शामिल की जाएगी। इसका असर यह होगा जो किसान अब गेहूं व चावल तक खेती सीमित हो गए। उनके सामने दूसरी फसल बौने के विकल्प भी मिलेंगे।

-------------------------------

बाजरा बेचे किसान मिलेगा लाभ : सचदेवा

किसान बाजरा मंडी में लाकर बेच सकते है। इसके लिए उन्हें आनलाइन टोकन लेना होगा। जो मंडी में आने पर मिलेगा। इसके बाद किसान के खाते में सरकार रुपये जारी करेगी। बाजरा पर सरकार की भावांतर भरपाई योजना शुरू कर दी है। इसका किसान फसल बेचते हुए लाभ उठाए।

- संजीव सचदेवा, सचिव, मार्केट कमेटी।

chat bot
आपका साथी